लखनऊ

श्री बाला जी गरीब जन उत्थान समिति द्वारा गरीब महिलाओं को वितरण किया गया साड़ी।

श्री बाला जी गरीब जन उत्थान समिति द्वारा गरीब महिलाओं को वितरण किया गया साड़ी।

लखनऊ।श्री बाला जी गरीब जन उत्थान समिति के द्वारा त्रिवेणी नगर थर्ड त्रिपुरा में गरीब जरूरतमंद महिलाओं को साड़ी वितरण किया गया कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान की अध्यक्षा श्रीमति प्रभा अवस्थी ने दीप जलाकर पूजा अर्चना की उसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत हुई कार्यक्रम में हजारों गरीब महिलाएं जो झुग्गी झोपड़ी में रहकर अपना जीवन यापन कर

रही है उनकी भीड़ देखने लायक थी जो महिलाएं कार्यक्रम में सम्मलित थी जब हमारे संवाददाता ने पूछा कि इस कार्यक्रम में आप लोगों क्यों आई है इस कार्यक्रम का मकसद क्या है तब वहां आई महिलाओं ने बताया कि बालाजी गरीब जन संस्थान के द्वारा इस प्रकार का कार्यक्रम बराबर होता रहता है इसमें हमारी दीदी की प्रभा अवस्थी जी निस्वार्थ भावना से बिना किसी के मदद से कार्य करती है लोग उनको दिल से प्रार्थना करते है कि इस प्रकार का कार्यक्रम हमेशा करती रहे जिससे हम गरीब लोगों को मदद मिल सके ।
जब यही सवाल संस्थान की अध्यक्षा जी से पूछा तो उन्होंने भी कहा हमने जो संस्थान बनाई है इसके माध्यम से गरीबों को मदद मिल जाए तो हमें आत्म संतुष्टि मिलती है इस कार्यक्रम का मकसद भी यही है इस तरह का कार्यक्रम आगे भी होता रहेगा जिससे हमारी गरीब महिलाओं को मदद मिलती रहेगी ।।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे मोहित वर्मा कार्डिनेटर उत्तर प्रदेश अवैतनिक ,पार्षद मुन्ना मिश्रा नारीशक्ति करण महिला आयोग की पूर्व सदस्य निर्मला त्रिपाठी अतिथियों के द्वारा श्री बाला गरीब जन उत्थान समिति में साड़ी फल वितरण किया गया सैकड़ों महिलाओं को साड़ी और फल भेंट किया गया अल्लू नगर दिगुरिया,फ़ैजुला गंज , दाऊद नगर, झुग्गी झोपड़ी से आई हुई महिलाओं के चेहरे खिल गए साड़ी पाकर श्री मति प्रभा अवस्थी अध्यक्ष जी आज के कार्यक्रम की संचालन कर रही है सबका अभिव्यक्त कर रही प्रभा अवस्थी जी ने बताया कि हमने कितनी महिलाओं को साड़ी वितरण किया नाम है रानी रावत, मीना साहू, माधुरी यादव, किरण रावत, शांति रावत, कलावती , मायावती, शीला ,शिमा रावत, मनीषा कश्यप, बिट्टू,, बिन्नी देवी, ऐसे सैकड़ों लोगों को साड़ी फल भेंट किया गया साथ ही साथ विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन बनाए गए सदस्य ने शामिल रहे आशा मिश्रा सचिव कांति सैनी, इसके अलावा कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने में
सुनील कुमार, नीपू सिंह, राजकुमारी कश्यप , गीता तिवारी रवि उपाध्याय, राम जी,कुलदीप शुभम अवस्थी, तेज प्रताप सिंह, गायत्री सिंह, गोविंद कुमार अवस्थी , मनीष सिंह , योगेश सिंह गुरुजी प्रभा अवस्थी अध्यक्षा के द्वारा कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।

 

UDAY RAJ

SENIOR JOURNALIST

Related Articles

Back to top button