लखनऊ

*ऊर्जा मंत्री से तीन वर्ष तक के संविदा कर्मियों का ट्रांसफर रद करने की मांग*

 

*ऊर्जा मंत्री से तीन वर्ष तक के संविदा कर्मियों का ट्रांसफर रद करने की मांग*

 

लखनऊ।विद्युत संविदा मजदूर संगठन उत्तर प्रदेश के प्रभारी पुनीत राय ने गुरुवार को ऊर्जा मंत्री एके शर्मा से मुलाक़ात की। उन्होंने मंत्री से संविदा कर्मचारियों को 3 वर्ष का स्थानांतरण करने संबंधित आदेश निरस्त करने की मांग की है।

मीडिया प्रभारी विमल चंद्र पांडे ने बताया कि वर्तमान में प्रतिवर्ष लगभग 1500 संविदा कर्मचारी विद्युत लाइनों पर कार्य करते हुए अकाल मृत्यु के शिकार हो रहे हैं। और अधिकांश दुर्घटनाओं का कारण सुरक्षा उपकरणों का न दिया जाना एवं नियमानुसार लिखित शटडाउन के बजाय मोबाइल पर मौखिक शटडाउन दिया जाना है। उन्होंने बताया कि स्थानांतरण के बाद नए सब स्टेशन पर नई लाइनों पर काम करना और भी खतरनाक हो जाएगा

 

*महज 10,000 में काम करते हैं संविदा कर्मी*

 

मीडिया प्रभारी विमल चंद्र पांडे ने बताया कि ₹10000 हजार अल्प वेतन पाने वाले संविदा कर्मचारियों को 40 से 50 किलोमीटर तक रोजाना दूरी तय करनी पड़ेंगी। जो ड्यूटी पर पहुंचने तक ही थक जायेंगे। इसके अलावा अगर वह नई जगह पर किराए का मकान लेते हैं तो कि उनके ऊपर अधिक वित्तीय भार पड़ेगा।

*ऊर्जा मंत्री ने दिया भरोसा*

संगठन के प्रभारी पुनीत राय ने बताया कि ऊर्जा मंत्री ने इस मामले पर विचार करने का भरोसा दिया है। मंत्री ने कहा है कि हम इन मुद्दों पर बहुत ही संवेदनशील तरीके से काम करते हैं । उन्होंने स्थानांतरण आदेश पर विचार करने के लिए अध्यक्ष पावर कॉरपोरेशन को कहा है ।

T.N. MISHRA

SENIOR JOURNALIST

Related Articles

Back to top button