प्रादेशिक

*गोंडा में डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस डिरेल, 2 की मौत, 31घायल*

*गोंडा में डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस डिरेल, 2 की मौत, 31घायल*

 

लखनऊ ।चारबाग से चलकर गोरखपुर की तरफ जा रही डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस गोंडा जिले में गुरुवार अपरान्ह 2.37 बजे डिरेल हो गई। डीरेलमेंट के बाद उसके पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। तेज झटके से कोच पलटने से हादसे में दो लोगों के मौत हो गई है। जबकि दो दर्जन से ज्यादा घायलों का इलाज चल रहा है। रात तक जीएम सौम्या माथुर और डीआरएम आदित्य कुमार सहित कई सीनियर अफसर राहत कार्यों का जायजा ले रहे थे।

गोंडा-गोरखपुर रेलमार्ग पर मोतीगंज के पिकौरा गांव के पास हुई इस दुर्घटना की जानकारी पाकर सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है।

गोंडा से गोरखपुर की तरफ जा रही डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के चार कोच पटरी से उतरने पर चारों तरफ चीख पुकार मच गई। घटना की जानकारी पाते ही गोरखपुर मुख्यालय और लखनऊ के डीआरएम दफ्तर्वमे अफरातफरी मच गई। रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों को टीम, जीआरपी, आरपीएफ व स्थानीय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य करने पहुंच गई । यात्रियों का दावा है कि ट्रेन ड्राइवर ने एक्सीडेंट से पूर्व तेज धमाके की आवाज सुनी थी। लेकिन यह कैसा धमाका था यह जांच के बाद ही पता चल सकेगा। वहीं ट्रेन एक्सीडेंट की जानकारी मिलते ही डीआरएम आदित्य कुमार कई अफसरों के साथ मौके पर पहुंच गए। जबकि गोरखपुर से जीएम सौम्या माथुर ने सीपीआरओ पंकज सिंह सहित कई अफसरों के साथ मौके पर पहुंचकर घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए। सीपीआरओ पीके सिंह ने बताया कि रेलवे की मेडिकल वैन एआरएमई साइट पर समय से पहुंच जाने से राहत काम आसान हो गया। रात 11 बजे तक राहत कार्य लगातार चल रहा है। हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गये हैं। 4 डिब्बे पटरी से उतरने की पुष्टि हुई है।

*एनडीआरएफ टीम ने भी किया सहयोग*

यूपी के राहत आयुक्त ने बताया क‍ि लखनऊ और बलरामपुर से एनडीआरएफ की एक-एक टीम गोंडा भेजी गई। ट्रेन दुर्घटना में बचाव कार्य के लिए 5 एंबुलेंस तैनात की गई हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार देकर अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। राहत कार्यों में तेजी लाने के लिए तीन जिलों से एसडीआरएफ की टीमें लगाई गई हैं। दुर्घटना राहत ट्रेन और मेडिकल यान सहित 20 डॉक्टर, पैरा मेडिकल स्टाफ सहित राहत और बचाव कार्य में जुटे रहे।

*एलएचबी कोचों की वजह से हुआ न्यूनतम नुकसान*

डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस में राजधानी और शताब्दी की तरह एलएचबी कोच लगे थे। एलएचबी कोचेज की यही खासियत होती है कि दुर्घटना होने के बाद वे एक दूसरे के ऊपर नहीं चढ़ते हैं। बल्कि पलट जाते हैं, इससे कैजुअलटी बहुत कम होती है। हादसे के वक्त ट्रेन की स्पीड कम थी । बताया जा रहा है कि बारिश और बाढ़ को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय से ट्रेन के पायलट को धीमी गति से चलने के निर्देश दिए गए थे। एक्सीडेंट के समय ट्रेन की स्पीड 30 किलोमीटर प्रति घंटे थी।

*वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने कराई यात्रियों के खानपान की व्यवस्था*

दुर्घटना में फसे सभी यात्रियों को घटनास्थल से बस द्वारा मनकापुर स्टेशन पहुंचाया गया। जहाँ से स्पेशल ट्रेन से उनके गंतव्य स्थल तक भेजा गया। प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक मनोज कुमार सिन्हा ने यात्रियों के खानपान की व्यवस्था करने के लिए सीनियर डीसीएम आशुतोष गुप्ता को सौंपी थी। आशुतोष की टीम ने यात्रियों का खाने के साथ ही मिनरल वाटर और चाय की भी व्यवस्था की।

*मृतकों को दस दस लाख का मुआवजा*

इस रेल दुर्घटना में मृत यात्रियों के परिजनों को रेलवे की तरफ से दस लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है। जबकि गम्भीर रूप से घायल यात्रियों को ढाई लाख रुपए और सामान्य रूप से घायल यात्रियों को रू. पचास हजार की अनुग्रह राषि (एक्स ग्रेषिया) प्रदान की जायेगी। दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए रेल संरक्षा आयुक्त के नेतृत्व में उच्च स्तरीय जांच कमेटी का गठन किया गया है। साइट पर रेल संचलन बहाल करने हेतु रेस्टोरेशन का चल रहा है। दुर्घटना में घायल यात्रियों को जिला चिकित्सालय, गोण्डा में भर्ती कराया गया है। जहाँ उनका इलाज चल रहा है और महाप्रबन्धक सौम्या माथुर ने जिला चिकित्सालय, गोण्डा पहुँच कर घायल यात्रियों से मुलाकात कर कुशल क्षेम पूछा और उन्हें उत्कृष्ट चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु आश्वासन दिया। उन्होंने रेल अधिकारियों को उनके उचित देख-भाल के निर्देष दिए।

*इस खण्ड पर चलने वाली 11 ट्रेने रद*

1. लखनऊ जं. एवं पाटलिपुत्र जं. से 19 जुलाई, 2024 को चलने वाली 12530/12529 लखनऊ जं.-पाटलिपुत्र-लखनऊ जं. एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
2. गोरखपुर एवं ऐषबाग से 19 जुलाई, 2024 को चलने वाली 15069/15070 गोरखपुर-ऐषबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
3. भटनी एवं अयोध्या धाम से 19 जुलाई, 2024 को चलने वाली 05425/05426 भटनी-अयोध्या धाम-भटनी अनारक्षित विषेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
4. गोण्डा एवं गोरखपुर से 19 जुलाई, 2024 को चलने वाली 05031/05032 गोण्डा-गोरखपुर-गोण्डा अनारक्षित विषेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
5. गोरखपुर एवं गोण्डा से 19 जुलाई, 2024 को चलने वाली 05093/05094 गोरखपुर-गोण्डा-गोरखपुर अनारक्षित विषेष गाड़ी को निरस्त रहेगी।
6. छपरा एवं मथुरा जं. से 19 जुलाई, 2024 को चलने वाली 22531/22532 छपरा-मथुरा-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
7. नकहा जंगल एवं नौतनवा से 19 जुलाई, 2024 को चलने वाली 05377/05378 नकहा जंगल-नौतनवा-नकहा जंगल विषेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
8. गोण्डा एवं सीतापुर से 19 जुलाई, 2024 को चलने वाली 05091/05092 गोण्डा-सीतापुर-गोण्डा विषेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
9. गोण्डा एवं सीतापुर से 19 जुलाई, 2024 को चलने वाली 05453/05454 गोण्डा-सीतापुर-गोण्डा विषेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
10. सीतापुर एवं शाहजहाँपुर से 19 जुलाई, 2024 को चलने वाली 05459/05460 सीतापुर-षाहजहाँपुर-सीतापुर विषेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
11. गोण्डा से 20 जुलाई, 2024 को चलने वाली 05032 गोण्डा-गोरखपुर विषेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

*मार्ग परिवर्तन करके चलाई जाने वाली ट्रेनें*

1. 18 जुलाई, 2024 को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी ।
2. 18 जुलाई, 2024 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 22538 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या धाम-मनकापुर के रास्ते चलाई जायेगी।
3. 18 जुलाई, 2024 को अमृतसर से प्रस्थान करने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या धाम-मनकापुर के रास्ते चलाई जायेगी।
4. 17 जुलाई, 2024 को बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 19037 बान्द्रा टर्मिनस-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या धाम-मनकापुर के रास्ते चलाई जायेगी।
5. 18 जुलाई, 2024 को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 12554 नई दिल्ली-सहरसा बैषाली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
6. 18 जुलाई, 2024 को आनन्द विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 15274 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
7. आनन्द विहार टर्मिनस से 18 जुलाई, 2024 को प्रस्थान करने वाली 22412 आनन्द विहार टर्मिनस-नाहरलागुन एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या धाम-मनकापुर के रास्ते चलाई जायेगी।
8. बठिण्डा से 18 जुलाई, 2024 को प्रस्थान करने वाली 12556 बठिण्डा-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या धाम-मनकापुर के रास्ते चलाई जायेगी।
9. देहरादून से 18 जुलाई, 2024 को प्रस्थान करने वाली 15006 देहरादून-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या धाम-मनकापुर के रास्ते चलाई जायेगी।
10. अमृतसर से 18 जुलाई, 2024 को प्रस्थान करने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या धाम-मनकापुर के रास्ते चलाई जायेगी।
11. लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 18 जुलाई, 2024 को प्रस्थान करने वाली 20103लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या धाम-मनकापुर के रास्ते चलाई जायेगी।
12. काठगोदाम से 18 जुलाई, 2024 को प्रस्थान करने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या धाम-मनकापुर के रास्ते चलाई जायेगी।
13. अमृतसर से 18 जुलाई, 2024 को प्रस्थान करने वाली 15530 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
14. अमृतसर से 18 जुलाई, 2024 को प्रस्थान करने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
15. साबरमती से 18 जुलाई, 2024 को प्रस्थान करने वाली 19409 साबरमती-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या धाम-मनकापुर के रास्ते चलाई जायेगी।
16. यषवन्तपुर से 17 जुलाई, 2024 को प्रस्थान करने वाली 22534 यषवन्तपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
17. गोमतीनगर से 19 जुलाई, 2024 को प्रस्थान करने वाली 15090 गोमतीनगर-गोड्डा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
18. सहरसा से 18 जुलाई, 2024 को प्रस्थान करने वाली 12203 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी।
19. छपरा कचहरी से 18 जुलाई, 2024 को प्रस्थान करने वाली 15114 छपरा कचहरी-गोमतीनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी।
20. बापूधाम मोतीहारी से 18 जुलाई, 2024 को प्रस्थान करने वाली 14009 बापूधाम मोतहारी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी।
21. कामाख्या से 18 जुलाई, 2024 को प्रस्थान करने वाली 15621 कामाख्या-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी।
22. दरभंगा से 18 जुलाई, 2024 को प्रस्थान करने वाली 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी।
23. मुजफ्फरपुर से 18 जुलाई, 2024 को प्रस्थान करने वाली 15269 मुजफ्फरपुर-साबरमती एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मनकापुर-अयोध्या धाम-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी।
24. बरौनी से 18 जुलाई, 2024 को प्रस्थान करने वाली 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मनकापुर-अयोध्या धाम-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी।
25. गोरखपुर से 19 जुलाई, 2024 को प्रस्थान करने वाली 12531 गोरखपुर-लखनऊ जं. इंटरसिटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मनकापुर-अयोध्या धाम-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी।
26. गोरखपुर से 19 जुलाई, 2024 को प्रस्थान करने वाली 12511 गोरखपुर-कोचुवेली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मनकापुर-अयोध्या धाम-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी।
27. गोरखपुर से 19 जुलाई, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05053 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस विषेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी।
28. कटिहार से 18 जुलाई, 2024 को प्रस्थान करने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मनकापुर-अयोध्या धाम-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी।
29. दरभंगा से 19 जुलाई, 2024 को प्रस्थान करने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विषेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी।
30. बरौनी से 19 जुलाई, 2024 को प्रस्थान करने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली विषेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी।
31. रक्सौल से 19 जुलाई, 2024 को प्रस्थान करने वाली 15273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस सत्याग्रह एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी।

शार्ट टर्मिनेषन/शार्ट ओरिजिनेषन-

1. बरौनी से 18 जुलाई, 2024 को प्रस्थान करने वाली 15203 बरौनी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस गोरखपुर में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी गोरखपुर से लखनऊ जं. के मध्य निरस्त रहेगी।
2. लखनऊ जं. से 19 जुलाई, 2024 को प्रस्थान करने वाली 15204 लखनऊ जं.-बरौनी एक्सप्रेस गोरखपुर से चलायी जायेगी। यह गाड़ी लखनऊ जं. से गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी।

 

T.N. MISHRA

SENIOR JOURNALIST

Related Articles

Back to top button