प्रादेशिक
यूपी में नए कनेक्शन पर अनिवार्य होगा स्मार्ट प्रीपेड मीटर।

यूपी में नए कनेक्शन पर अनिवार्य होगा स्मार्ट प्रीपेड मीटर।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अब नए बिजली कनेक्शन लेने वालों को सीधे स्मार्ट प्रीपेड मीटर ही उपलब्ध कराया जाएगा। पावर कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार ने सभी विद्युत वितरण निगमों को इसके लिए आदेश जारी किए हैं।
कॉर्पोरेशन के मुताबिक, प्रदेश में पुराने मीटरों को चरणबद्ध तरीके से हटाकर उनकी जगह स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जा रहे हैं। अब तक 37 लाख से अधिक स्मार्ट मीटर इंस्टॉल किए जा चुके हैं।
अधिकारियों का कहना है कि नए सिस्टम से उपभोक्ताओं को पारदर्शी बिलिंग और बेहतर सुविधा मिलेगी। साथ ही, भविष्य में मीटर बदलवाने की परेशानी भी नहीं होगी क्योंकि शुरुआत से ही उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर उपलब्ध होगा।



