पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर गिरफ्तार: ट्रेन से उतारकर देवरिया ले गई पुलिस।

पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर गिरफ्तार: ट्रेन से उतारकर देवरिया ले गई पुलिस।
पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को पुलिस ने अचानक गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी एक 26 साल पुराने देवरिया मामले से जुड़ी है, जिसमें औद्योगिक प्लॉट आवंटन में अनियमितताओं का आरोप है।
ट्रेन से उतारकर हिरासत
अमिताभ ठाकुर लखनऊ से दिल्ली जा रहे थे। शाहजहांपुर पहुँचने पर लगभग 10–15 सिविल पुलिसकर्मी ट्रेन में चढ़े और उन्हें जबरन उतारकर अपने साथ ले गए। रेलवे स्टाफ ने बताया कि यह टीम न तो आरपीएफ थी और न ही जीआरपी, बल्कि सिविल पुलिस की विशेष टीम थी।
पत्नी नूतन ठाकुर का आरोप
उनकी पत्नी नूतन ठाकुर ने कहा कि देवरिया एफआईआर की जानकारी और जांच अधिकारी का नाम जानने की कोशिश कई बार की, लेकिन उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई। उन्होंने आरोप लगाया कि पूरे मामले को “रहस्य” बनाकर रखा गया और उन्हें अपना पक्ष रखने का अवसर नहीं दिया गया। नूतन ठाकुर भी इस केस में एक आरोपी हैं।
पुलिस का पक्ष
पुलिस का कहना है कि अमिताभ ठाकुर को जांच में सहयोग न करने के कारण गिरफ्तार किया गया और कानूनी प्रक्रिया के तहत उन्हें देवरिया कोर्ट में पेश किया जाएगा।
कौन हैं अमिताभ ठाकुर?
1992 बैच के पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर भ्रष्टाचार विरोधी और पारदर्शिता के मुद्दों पर लगातार सक्रिय रहे हैं। पिछले वर्षों में कई बार वे सरकारों के साथ टकराव में भी रहे। वर्ष 2021 में उन्हें अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी गई थी।
आगे की प्रक्रिया
अब अदालत तय करेगी कि उन्हें जमानत मिलेगी, पूछताछ होगी या न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। मामला पुराना होने और गिरफ्तारी की प्रक्रिया पर सवाल उठने के कारण यह घटना व्यापक चर्चा का विषय बनी हुई है।



