Uncategorized

अखिलेश यादव ने आगरा के रूपधनु (बरहन) प्रकरण का संज्ञान लिया।

लखनऊ: सपा मुखिया अखिलेश यादव ने आगरा के रूपधनु (बरहन) प्रकरण का संज्ञान लिया। जाँच को बनाई 9 सदस्यीय टीम। 1 जुलाई को आगरा के रूपधनु पहुँचेगी टीम, पीड़ित परिवार से मिलकर जाँच करेगी।अखिलेश यादव इस मामले को लेकर काफी गंभीर है और त्वरित कार्यवाही की बात कही हैं।अखिलेश इस मामले की जांच करने वाली 9 सदस्यीय टीम शीघ्रता से जांच करके रिपोर्ट देने के लिए आदेशित भी किया हैं।

Related Articles

Back to top button