Uncategorized

नेपाल में अंतरिम प्रधानमंत्री को लेकर नया मोड़।

नेपाल में अंतरिम प्रधानमंत्री को लेकर नया मोड़।

नई दिल्ली। नेपाल में अंतरिम प्रधानमंत्री के चयन को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। अब तक जहां सुशीला कार्की का नाम सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा था, वहीं अब अचानक कुल मान घिसिंग का नाम भी सामने आ गया है।

प्रदर्शनकारियों और युवाओं ने घिसिंग को देशभक्त और जनप्रिय चेहरा बताते हुए उनका समर्थन किया है। दूसरी ओर, भारतीय इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और सोशल मीडिया पर यह चर्चा भी चल रही है कि सुशीला कार्की ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की है। हालांकि इस दावे की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

विशेषज्ञों का मानना है कि यदि विरोध और आलोचना का दौर जारी रहा तो सुशीला कार्की का प्रधानमंत्री बनने का सपना अधूरा भी रह सकता है।

 

Related Articles

Back to top button