Uncategorized

राकेश टिकैत के फिर बिगड़े बोल।

 

राकेश टिकैत के बिगड़े बोल, पीएम मोदी को बोला तनाशा।

किसानों के नेता माने जाने वाले राकेश टिकैत बागपत पहुँचे।प्रेस वार्ता के दौरान जब उनसे लोकसभा चुनाव को लेकर बात की गई तो राकेश टिकैत ने मोदी सरकार को तनाशा कह दिया साथ ही साथ लोक सभा चुनाव को पहले से सुनियोजत बता डाला।उन्होंने अपने बयान में बोला कि 400 पार नारा देना यह साबित करता है कि यह चुनाव पहले से ही सुनियोजत है इस प्रकार राकेश टिकैत ने चुनाव आयोग को कटघरे में खड़ा कर दिया हैं।

राकेश टिकैत ने जो बयान दिया है उससे यह स्पष्ट हो गया कि राकेश टिकैत को देश की चुनावी प्रक्रिया पर संदेह हैं।उनका मानना है कि मोदी सरकार अपनी राजनीतिक शक्तियों का गलत उपयोग कर रही है जिससे वो दुबारा से सत्ता में आ सके।राकेश टिकैत ने सभी एग्जिट पोल को गलत बताया है और कहा हैं सभी एग्जिट पोल वही कहेंगे जो उन्होंने सरकार कहने को कहेगी।
जो भी हो 4 जून दूर नही है मतगणना प्रारंभ होने वाली है तथा सभी प्रकार के तथ्य 4 जून को साफ हो जायेगे की किसकी सरकार बनने जा रही हैं।फिलहाल सभी नेताओ को ,राजनीतिक पार्टियों को इस प्रकार की बयान बाजी से बचना चाहिए जो देश संविधान की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दे।

Related Articles

Back to top button