मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ओम बिरला को दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष बनने पर शुभकामनाएं दी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ओम बिरला को दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष बनने पर शुभकामनाएं दी।
राजधानी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगातार दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने पर ओम बिरला को बधाई दी। सीएम योगी ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर लिखा कि जनप्रिय, मृदुभाषी राजनेता श्री ओम बिरला जी को लगातार दूसरी बार लोकसभा का अध्यक्ष चुने जाने पर हृदयतल से बधाई!
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखा-पूर्ण विश्वास है कि आपके यशस्वी नेतृत्व में भारतीय लोकतंत्र के मंदिर ‘संसद’ की गरिमा नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगी।आपके स्वर्णिम कार्यकाल हेतु अनंत मंगलकामनाएं!
ओम बिरला राजस्थान के कोटा लोकसभा सीट के उमीदवार थे वहां की जनता ने उनके द्वारा किये गये कार्य को सराहा है,जिस वजह से जनता के प्रिय सांसद है वो।ओम बिरला को मंगलवार को लोकसभा अध्यक्ष पद का उमीदवार बनाया गया था उसके बाद बुधवार को उनको लोकसभा अध्यक्ष चुन लिया गया।उनकी खासियत रही है लोकसभा में जैसा भी माहौल रहा हो वह हर परिस्थिति को बहुत ही बेहतर तरीके से सभालने का कार्य किया हैं।इसलिए किसी भी पार्टी का कोई भी नेता हो उनका सम्मान करता हैं।



