किसान दिवस पर मुख्यमंत्री योगी ने चौधरी चरण सिंह को दी श्रद्धांजलि, किसानों को ट्रैक्टर व सम्मान।

किसान दिवस पर मुख्यमंत्री योगी ने चौधरी चरण सिंह को दी श्रद्धांजलि, किसानों को ट्रैक्टर व सम्मान।
लखनऊ में किसान दिवस के अवसर पर अन्नदाता किसानों के उत्थान के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री और ‘भारत रत्न’ चौधरी चरण सिंह जी की 123वीं जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में सहभाग करते हुए चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनकी पावन स्मृतियों को नमन किया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने ‘मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना’ के अंतर्गत किसान बंधुओं को ट्रैक्टर वितरित किए। इसके साथ ही कृषि क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले प्रगतिशील किसानों, किसान संगठनों, कृषि अधिकारियों और वैज्ञानिकों को सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि चौधरी चरण सिंह का जीवन और विचार आज भी देश के किसानों के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि डबल इंजन की सरकार के नेतृत्व में पिछले आठ वर्षों में उत्तर प्रदेश की कृषि विकास दर 18 प्रतिशत तक पहुँच चुकी है। सरकार की प्राथमिकता है कि किसानों को शासन की प्रत्येक योजना का लाभ समय पर और प्राथमिकता के आधार पर मिले। उन्होंने यह भी कहा कि कृषि को आधुनिक तकनीक, संसाधन और प्रोत्साहन देकर किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है।
कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री ने किसान बंधुओं को किसान दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं और भरोसा दिलाया कि प्रदेश सरकार किसानों के हितों की रक्षा और उनके सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है।



