केकेसी के पूर्व प्राचार्य और उपाचार्य को कालेज प्रबंधन ने दी भावभीनी विदाई।

केकेसी के पूर्व प्राचार्य और उपाचार्य को कालेज प्रबंधन ने दी भावभीनी विदाई।
मैनेजर जीसी शुक्ल ने उनके योगदान के लिए जताया आभार।
लखनऊ।
राजधानी के श्री जय नारायण मिश्रा पीजी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर नागेश्वर पांडेय और पूर्व उपाचार्य प्रोफेसर अरुण कुमार मिश्र शनिवार को रिटायर हो गए। लंबी सेवा के दौरान दोनों शिक्षकों का कालेज प्रशासन के साथ स्टूडेंट्स के साथ मधुर संबंध बना रहा। उनके रिटायरमेंट पर कालेज की प्रबंध समिति के सेक्रेटरी/मैनेजर जीसी शुक्ल और प्राचार्य प्रोफेसर विनोद चंद्रा ने भावभीनी विदाई दी।
श्री जय नारायण मिश्र पीजी कालेज के वाणिज्य संकाय में प्रोफेसर नागेश्वर पांडे ने पढ़ाने के साथ ही कालेज में कार्यवाहक प्राचार्य की जिम्मेदारी भी निभाई । वही प्रोफेसर अरूण मिश्र ने पढ़ाने के साथ ही लंबे समय तक उपाचार्य पद की जिम्मेदारी भी निभाई है। यह सुगम संयोग है कि प्रोफेसर नागेश्वर पांडेय ने प्राचार्य और अरुण मिश्र ने उपाचार्य की जिम्मेदारी भी कई महीनों तक एक साथ निभाई वहीं सनी को दोनों शिक्षक एक साथ ही रिटायर हुए हैं। शनिवार को प्रोफेसर नागेश्वर पांडेय और प्रोफेसर अरुण कुमार मिश्र को प्राचार्य प्रोफेसर विनोद चंद्र ने एक सादे समारोह का आयोजन किया। कालेज के मंत्री प्रबंधक जी सी शुक्ल की अध्यक्षता में दोनों सम्मानित शिक्षकों की अविस्मरणीय सेवा को स्मरण कर उनका आभार व्यक्त किया। इस दौरान उपाचार्य प्रोफेसर के के शुक्ला, प्रोफेसर एसपी शुक्ला, प्रोफेसर एस सी हजेला, प्रोफेसर बलवंत सिंह, प्रोफेसर संतोष कुमार सिंह प्रोफेसर मधु गौड़ और प्रोफेसर अंशुमाली शर्मा के साथ ही कालेज के कार्यालय अधीक्षक जितेंद्र पांडेय व अशोक शुक्ल सहित कई कर्मचारी प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
T.N. MISHRA
SENIOR JOURNALIST



