Uncategorized

गोमती की सफाई के लिए पार्षद ने कमर कसी।

गोमती की सफाई के लिए पार्षद ने कमर कसी।

लखनऊ राजधानी जलकुंभी तथा कचरे से पटी गोमती नदी की सफाई का बीड़ा नगर निगम के सभासद रणजीत सिंह ने उठाया है। गोमती के अंदर से स्वच्छ पर्यावरण आंदोलन सेना ने सन्डे फॉर गोमती के तहत लगभग 20 कुंतल कचरा निकाला। सुबह 5 बजे आरंभ हुआ गोमती नदी स्वच्छता अभियान लगभग 8 बजे समाप्त हुआ। इन 3 घंटों में पर्यावरण सेना ने गोमती नदी की तलहटी से लाखों पालीथीन पैकेट्स, डायपर, सैकड़ों की संख्या में मूर्तियां , कई कुंतल जलकुंभी ,तथा जानवरों के मांस के टुकड़े कचरा इत्यादि निकाला। नदी में जानवरों के मांस के टुकड़े देखकर सभी ने नाराजगी व्यक्त की और शासन प्रशासन की अनदेखी पर सवाल भी उठाए । *सीएम को भेजा गोमती में गंदे नालों का प्रवाह रोकने का पत्र* सभी ने एक स्वर में गोमती नदी के अंदर गिरने वाले नालों को बंद करने की मांग लिखित पत्र भेज कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की । स्वच्छ पर्यावरण आंदोलन सेना का गोमती नदी स्वच्छता अभियान को लेकर ये लगातार 316 वा रविवार था । संयोजक रणजीत सिंह के नेतृत्व में लगभग 3 घंटे चले इस अभियान में शांती कश्यप,प्रीति जैन,प्रार्थना वर्मा सुगंधा वर्मा प्रथम जोशी ,संजीव मिश्रा कुलदीप जोशी,पंकज तिवारी, विवेक जोशी, कमलेश कुमार ,कृपा शंकर वर्मा ,रामकुमार बाल्मीकि सुमित कश्यप, मुकेश चौरसिया ,आंनद वर्मा,रिंकू सिंह , मनोज सिंह, शिव सोनी और जे पी गुप्ता भी शामिल हुए। इन स्वयं सेवको ने आदि गंगा गोमती मां की विधिवत आरती तथा राष्ट्रगान के बाद आज के कार्यक्रम का समापन किया ।

 

T.N. MISHRA

SENIOR JOURNALIST

Related Articles

Back to top button