डॉक्टर्स डे पर डॉक्टरों का हुआ सम्मान।

डॉक्टर्स डे पर डॉक्टरों का हुआ सम्मान।
लखनऊ।
राजधानी में पहली जुलाई को दुनिया भर में डॉक्टर्स को उनके कार्य की सराहना करते हुए सम्मानित किया गया । यह सम्मान समारोह भारतीय जन औषधि के अंतर्गत जेनरिक दवाओं का अधिक से अधिक इस्तेमाल करने के लिए और जन जन तक सस्ती दवा पहुंचने के लिए भारतीय जन औषधि केंद्र महानगर के मालिक वदवा विक्रेता वेलफेयर समिति के अध्यक्ष विनय शुक्ला ने आयोजित किया। उन्होंने इस क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले डॉक्टरों को समानित किया। जिनमें डाक्टर आर पी अल्हांस, डाक्टर सुमित रूंगटा, डाक्टर आनंद मिश्रा,डॉक्टर संदीप तिवारी,डॉक्टर सुनील गुप्ता, डाक्टर नफीस अहमद,डॉक्टर एस पी वर्मा, डाक्टर आदित्य एल्हांस और डाक्टर मनीष सक्सेना शामिल रहे। उनके साथ साथ सभासद हरीश चंद लोधी ने जन औषधि केंद्र पर कस्टमर को दवा समझाने वाले स्टाफ शिवम श्रीवास्तव , विद्यांश,राम निवास, राजीव तिवारी,नितिन, ऋतिक, अनवर,अनुराग,मनीष, वर्सा,आरती मिश्रा,अनुराग मिश्र,सरवन, बबलू को भी सम्मानित किया । दवा विक्रेता वेलफेयर समिति के इंद्रेश सिंह,अमित शुक्ला, शैलेन्द्र मिश्रा,विवेक शर्मा, ललित मोहन, रवी शंकर पांडेय,सुनील गुप्ता ने भी डॉक्टरों को समानित किया। इनके अलावा सोशल वर्कर सीनियर सिटीजन जे पी सिंह ने भी डॉक्टरों को सम्मानित कर उनका आभार व्यक्त किया।
T.N. MISHRA
SENIOR JOURNALIST



