सीएम और महापौर ने शहीदों के चित्र पर पुष्पचक्र अर्पित कर दी श्रद्धांजलि।

सीएम और महापौर ने शहीदों के चित्र पर पुष्पचक्र अर्पित कर दी श्रद्धांजलि।
लखनऊ।कारगिल विजय दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में महापौर सुषमा खर्कवाल की अध्यक्षता में नगर निगम लखनऊ ने कारगिल शहीद स्मृति वाटिका में ‘रजत जयंती समारोह’ के भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। इससे पूर्व सीएम योगी और महापौर ने कारगिल स्मृति वाटिका में लगाई गई शाहिद मेजर रितेश शर्मा, कैप्टन मनोज पांडेय, लांस नायक केवलानंद द्विवेदी और राइफलमैन सुनील जंग की प्रतिमाओं पर पुष्पचक्र अर्पित कर उनकी स्मृतियों को नमन किया ।
महपौर सुषमा खर्कवाल ने आयोजन की अध्यक्षता करते हुए शुक्रवार को कारगिल स्मृति वाटिका में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर आयोजित ‘रजत जयंती समारोह’ को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कारगिल विजय दिवस स्वतंत्र भारत के सभी देशवासियों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिवस है। भारत में प्रत्येक वर्ष 26 जुलाई को यह दिवस मनाया जाता है। इस दिन भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच वर्ष 1999 में कारगिल युद्ध हुआ था जो लगभग 60 दिनों तक चला। 26 जुलाई के दिन उसका अंत हुआ और इसमें भारत की जीत हुई। कारगिल विजय दिवस युद्ध में शहीद हुए भारतीय जवानों के सम्मान हेतु यह दिवस मनाया जाता है।महापौर ने देश की सीमा की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृतियों को नमन करते हुए पूरे प्रदेश को कारगिल विजय दिवस की बधाई दी।
*नगर आयुक्त ने व्यक्त किया आभार*
नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ उनके बलिदान के प्रति कृतज्ञता जाहिर की। उन्होंने कार्यक्रम के समापन की घोषणा कर सभी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज देश में शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण है और जब किसी देश में ऐसा वातावरण बनता है तो उस देश की समृद्धि का मार्ग भी प्रशस्त होता है।
उक्त कार्यक्रम में नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा, एमएलसी डॉ महेंद्र सिंह, मुकेश शर्मा, रामचंद्र प्रधान, पवन कुमार चौहान, इंजी.अवनीश कुमार सिंह, सोमेश त्रिवेदी, विधायक नीरज बोरा भी शामिल हुए। इनके अलावा उपसभापति गिरीश चंद्र गुप्ता, पार्षद दल के उप नेता सुशील कुमार, अपर नगर आयुक्त ललित कुमार, पंकज श्रीवास्तव, अरविंद कुमार राव , मुख्य अभियंता महेश चंद्र वर्मा, मनोज कुमार प्रभात, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अंबी बिष्ट , जोनल अधिकारी अमरजीत सिंह व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।



