लखनऊ

मेयर ने लखनऊ शहर में अतिक्रमण, ट्रैफिक सुधारने और भिक्षावृत्ति रोकने के लिए की पहल।

मेयर ने लखनऊ शहर में अतिक्रमण, ट्रैफिक सुधारने और भिक्षावृत्ति रोकने के लिए की पहल।

लखनऊ।राजधानी की मेयर सुषमा खर्कवाल ने प्रदेश में पहली बार लखनऊ शहर में अतिक्रमण, ट्रैफिक सुधारने और भिक्षावृत्ति रोकने के लिए सराहनीय पहल की है। शनिवार को उन्होंने संगम गेस्ट हाउस, फील्ड हॉस्टल में सभी जिम्मेदार अफसरों की बैठक बुलाकर शहर की स्थिति सुधारने के निर्देश दिए। गयी। बैठक में जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार, अपर पुलिस उपायुक्त (ट्रैफिक), नगर आयुक्त, अपर सचिव लखनऊ विकास प्राधिकरण, अधिशाषी अभियन्ता एलडीए , अपर जिलाधिकारी (टी. जी.), परियोजना निदेशक (एन. एच.ए.आई), अपर नगर आयुक्त, एआरएम कैसरबाग, मुख्य अभियन्ता लेसा (अमौसी क्षेत्र), अधिशासी अभियन्ता-लेसा (मध्य क्षेत्र), अधिशासी अभियन्ता-लेसा (वृन्दावन क्षेत्र), एमडी सिटी ट्रांसपोर्ट, अधीक्षण अभियन्ता जल निगम, अधीक्षण अभियन्ता, पी०डब्लू०डी०, समाज कल्याण अधिकारी सहित कई अधिकारीगण शामिल हुुए। हालांकि कमिश्नर बैठक में विशेष रूप से आमंत्रित की गईं मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब नहीं पहुंची।

महापौर सुषमा खर्कवाल ने शहर में जगह-जगह सड़कों की खुदाई से सम्बन्धित कार्यों को समयबद्ध कराने के लिए पी०डब्ल्यू०डी० एवं अन्य सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि नई सड़कों के निर्माण में डक्ट एवं ड्रेनेज आदि की मानक के अनुरूप व्यवस्था की जाए। महापौर ने शहर में व्याप्त अतिक्रमण एवं जाम की समस्या को एकजुट होकर प्रयास करने के निर्देश दिए उन्होंने एन०एच०ए०आई० पुल के नीचे अवैध रूप से स्थापित झुग्गी-झोपड़ियों को हटाकर वहां वेण्डिंग जोन स्थापित करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि जगह-जगह अव्यवस्थित रूप से वेण्डर्स, खोमचे, ठेलिया एवं अन्य स्ट्रीट वेंडर्स को व्यवस्थित करने का काम किया जाए।

*अतिक्रमण हटाने के बाद दोबारा न हो इस दिशा में करें काम*

नगर निगम द्वारा विभिन्न जोनों में अतिक्रमण को हटाये जाने की कार्यवाही के कुछ घंटों बाद दोबारा अतिक्रमण हो जाने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की। मेयर ने कहा कि ए०डी०सी०पी० ट्रैफिक के सुझाव के अनुसार पुलिस विभाग एवं नगर निगम की संयुक्त टीम बनाकर कार्यवाही की जाए। दोनों विभाग के कर्मचारियों की सायंकालीन ड्यूटी लगाये जाने के निर्देश दिये गये। साथ ही सड़क के किनारे खड़े ई-रिक्शा एवं खोमचों/ठेलियों/ पटरी दुकानदारों को पेंटेड पार्ट के पीछे समान रूप से स्थापित किये जाने के लिए सम्बन्धित धानाध्यक्ष एवं सम्बन्धित जोनल अधिकारी द्वारा जोनवार योजना तैयार कर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये।

*एलडीए अफसरों ने उठाया अनधिकृत निर्माण का मुद्दा*

लखनऊ विकास प्राधिकरण के अफसरों ने कहा कि शहर में बिल्डर्स द्वारा अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग की जा रही है। जिसे रोके जाने की व्यवस्था करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी द्वारा अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग करने वाले बिल्डर्स को भूखण्ड विक्रय से पूर्व समस्त अवस्थापना सुविधाओ यथा विद्युत, पेयजल, सीवर / ड्रेन आदि व्यवस्थाओं हेतु सभी विभागों द्वारा सम्बन्धित बिल्डर्स को डेवलपमेंट चार्ज जमा कराये जाने हेतु नोटिस दी जानी चाहिए। हालांकि एलडीए के वीसी के बैठक में न आने से एलडीए की तरफ से ठोस बिंदु नहीं रखे जा सके। एलडीए काधिकारी अपनी ज़िम्मेदारी पूरी करने के बजाय दूसरे विभागों पर दोषारोपण में लगे रहे।

*ग्लोबल पार्क के सुझाव के साथ मल्टीलेबल पार्किंग पर जोर*

अतिक्रमण के निस्तारण हेतु ग्लोबल पार्क एवं शहर के स्कूलों, बाजारों के आस-पास उचित स्थान चिन्हित कर मल्टीलेवल पार्किंग की व्यवस्था कराये जाने पर जोर दिया गया। मेयर ने सभी विभागों को अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित कार्यों/ आवश्यकताओं के दृष्टिगत मास्टरप्लान तैयार कर एल०डी०ए० को उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
आवासीय क्षेत्रों में मानक के विपरीत स्थापित प्रचार हेतु होर्डिंग/स्ट्रेक्चर की जांच कर अनापत्ति निर्गत करने के लिए एल०डी०ए० को निर्देशित किया गया।

*भिक्षावृत्ति रोकने के साथ भिक्षुग्रह बनाने का प्रस्ताव*

लखनऊ शहर में भिक्षावृत्ति में लिप्त व्यक्तियों/ बच्चों के उत्थान / निवास हेतु भिक्षुगृह बनाये जाने तथा भिक्षावृत्ति से मुक्त कराने पर विचार विमर्श किया गया। मेयर ने आवश्यकता के अनुरूप धनराशि आवंटन हेतु प्रस्ताव तैयार कर उपलब्ध कराये जाने के लिए समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए।

*15 अगस्त तक एसटीपी का कार्य पूरा कराने के निर्देश*

मेयर ने जल निगम द्वारा कराएगा रहे एस०टी०पी० एवं एस०के०डी० का कार्य 15 अगस्त तक पूरा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार मैनपावर का इंतजाम कर सभी कार्य पूरे कराये जाने चाहिए। जोन-1 में लक्षमण मेला तक (लगभग 75 किलोमीटर) सीवर लाईन को 20 अगस्त तक पूर्ण कराये जाने का लक्ष्य दिया गया है।इसके साथ ही नीलमथा एवं आस-पास के क्षेत्रो में वाटर पाइपलाईन के कारण क्षतिग्रस्त सड़कों को यथाशीघ्र ठीक / मरम्मत कराये जाने के निर्देश दिए गए।

T.N. MISHRA

SENIOR JOURNALIST

Related Articles

Back to top button