
लखनऊ में निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ अनोखा विरोध, छात्र नेता ने कराया मुंडन।
लखनऊ।
राजधानी लखनऊ में निजी स्कूलों की मनमानी और बढ़ती फीस के विरोध में मंगलवार को एक अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला। दारुलशफा स्थित विधायक निवास (गेट नंबर–2) के बाहर राष्ट्रीय छात्र पंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवम पांडे ने उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रतीकात्मक और अनोखे तरीके से अपना विरोध दर्ज कराया।
छात्र हितों को लेकर सरकार का ध्यान आकर्षित करने के उद्देश्य से शिवम पांडे ने सार्वजनिक रूप से अपना मुंडन (सिर मुंडवाकर) कराया। उनका कहना था कि निजी स्कूल मनमानी फीस वसूल रहे हैं, नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं और अभिभावकों व छात्रों को मानसिक व आर्थिक रूप से परेशान किया जा रहा है, लेकिन सरकार इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है।
प्रदर्शन के दौरान शिवम पांडे ने मांग की कि राज्य सरकार निजी स्कूलों की फीस संरचना को नियंत्रित करे, मनमाने नियमों पर रोक लगाए और शिक्षा को व्यापार बनने से बचाए। उन्होंने कहा कि जब तक छात्रों और अभिभावकों को न्याय नहीं मिलेगा, तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा।
इस अनोखे विरोध प्रदर्शन ने मौके पर मौजूद लोगों और राहगीरों का ध्यान आकर्षित किया। कुछ ही देर में यह प्रदर्शन चर्चा का विषय बन गया। छात्र नेताओं और समर्थकों ने भी सरकार से शीघ्र हस्तक्षेप की मांग की।
छात्र पंचायत ने चेतावनी दी है कि यदि निजी स्कूलों की मनमानी पर जल्द रोक नहीं लगी, तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।



