भारतराजनीति

वैश्य समाज के साथ व्यापारिक हालात पर राहुल गांधी की गंभीर चर्चा।

वैश्य समाज के साथ व्यापारिक हालात पर राहुल गांधी की गंभीर चर्चा।

नई दिल्ली।कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वैश्य समाज के प्रतिनिधियों के साथ देश में मौजूदा व्यापारिक परिस्थितियों को लेकर गंभीर और विस्तार से चर्चा की। इस दौरान छोटे और मध्यम व्यापारियों की समस्याओं पर विशेष रूप से फोकस किया गया।

BJP की नीतियों से छोटे व्यापार पर संकट :

राहुल गांधी चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि BJP सरकार द्वारा बनाई गई मोनोपॉली व्यवस्था, ख़राब तरीके से लागू किया गया GST और व्यापार जगत में फैला डर का माहौल छोटे व्यापारियों को लगातार बर्बादी की ओर धकेल रहा है।

प्रोत्साहन की जगह उपेक्षा, समर्थन की जगह सज़ा:

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि छोटे व्यापारियों की ज़रूरतों को या तो पूरी तरह नज़रअंदाज़ किया जा रहा है या फिर उन्हें सीधे तौर पर दबाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि आज हालात ऐसे हैं जहाँ
प्रोत्साहन की जगह उपेक्षा,सहयोग की जगह सज़ा,
और भरोसे की जगह डर दिया जा रहा है।

छोटे व्यापार के बिना आर्थिक प्रगति संभव नहीं:

कांग्रेस नेता ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि देश में आर्थिक प्रगति और रोज़गार सृजन तभी संभव है, जब छोटे और मध्यम व्यापारों को भी विकास की प्रक्रिया में बराबर की हिस्सेदारी मिले।

व्यापारियों की आवाज़ बुलंदी से उठाता रहूंगा : राहुल गांधी:

राहुल गांधी ने आश्वासन दिया कि वे छोटे व्यापारियों, दुकानदारों और उद्यमियों की आवाज़ को लगातार मजबूती से उठाते रहेंगे।
उन्होंने कहा कि जब तक व्यापारियों को न्याय, सुरक्षा और सम्मान नहीं मिलेगा, तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा।

 

Related Articles

Back to top button