लखनऊ

उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने किया टी एन बाजपेई रोड का लोकार्पण।

उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने किया टी एन बाजपेई रोड का लोकार्पण।

उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक एवं महापौर सुषमा खर्कवाल ने सोमवार को ब्रिज वर्कशॉप के पास नवनिर्मित सड़क का उद्घाटन किया। स्वर्गीय रेल नेता टी एन वाजपेई के नाम पर समर्पित इस रोड से आवागमन पर रोजाना लाखों लोगों को सहूलियत मिलेगी। उद्घाटन समारोह में ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के राष्ट्रीय महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा और नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन के मंडल मंत्री आरके पांडेय व मंडल अध्यक्ष विभूति मिश्रा सहित कई यूनियन पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

उत्तर रेलवे की ब्रिज वर्कशॉप के पास स्वर्गीय टी o एन o बाजपई जी के नाम पर मजदूरों के प्रति उनके संघर्ष की स्मृति के रूप में इस मार्ग को उन्हें समर्पित किया गया है। नवनिर्मित मार्ग का उद्घाटन उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक महापौर सुषमा खर्कवाल की उपस्थिति में किया गया। इस नवनिर्मित मार्ग से हजारों रेलकर्मियों को भी कार्यालय जाने में सुविधा होगी । साथ ही जन सामान्य लोगों को चारबाग, सदर , केकेसी और चारबाग रेलवे स्टेशन जाने का वैकल्पिक मार्ग मिल सका है ।

भीषण ट्रैफिक जाम से नागरिकों का राहत मिलेगी राहत: ब्रजेश पाठक।

नवनिर्मित मार्ग का उद्घाटन करने के बाद उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने मीडिया से कहा कि
इस नव निर्मित टी एन बाजपेयी मार्ग से फतेह अली चौराहे के पास लगने वाले भीषण ट्रैफिक जाम से नागरिकों का राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस वैकल्पिक मार्ग से क्षेत्रीय लोगों के साथ ही आलमबाग और आशियाना की तरफ से आने वालों को भी काफी फायदा मिलेगा।

*शहर को मिलेंगी गड्ढा मुक्त सड़कें: मेयर*

महापौर सुषमा खर्कवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा के अनुसार शहर में सड़कों पर जहां भी गड्ढे हैं उन्हें निर्धारित अवधि में ठीक कराया जाएगा। राजधानी वासियों को गड्ढा मुक्त सड़कों पर जल्द ही आवागमन की बेहतर सुविधा मिलेगी । उन्होंने कहा कि इसके लिए नगर निगम की पूरी टीम दिन-रात जुटी हुई है । दूसरी तरफ उन्होंने कहा कि डेंगू और मलेरिया के खतरे को देखते हुए राजधानी के विभिन्न इलाकों में फॉगिंग कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि नगर निगम लगातार
अलर्ट मोड पर है।

 

T.N. MISHRA

SENIOR JOURNALIST

Related Articles

Back to top button