लखनऊ

लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल के पास भेड़ों की मौत का मामला गरमाया, सपा ने सरकार को घेरा

लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल के पास भेड़ों की मौत का मामला गरमाया, सपा ने सरकार को घेरा

लोकार्पण के बाद पार्किंग में फेंके गए खाने से भेड़ों की मौत, सपा नेताओं ने मौके पर पहुंचकर पशु पालकों से की बातचीत, मुआवजे की मांग

लखनऊ के मड़ियांव क्षेत्र में राष्ट्र प्रेरणा स्थल के पास लोकार्पण कार्यक्रम के बाद पार्किंग में फेंके गए खाने को खाने से भेड़ों की मौत का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। इस घटना से पशु पालकों में भारी आक्रोश है, वहीं राजनीतिक गलियारों में भी इसे लेकर हलचल तेज हो गई है।

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल के निर्देशन में पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। सपा नेताओं ने मौके का निरीक्षण किया और पीड़ित पशु पालकों से बातचीत कर पूरे मामले की जानकारी ली। पशु पालकों ने बताया कि खुले में फेंके गए बासी और अनुपयोगी खाने को खाने से भेड़ों की तबीयत बिगड़ी और उनकी मौत हो गई।

समाजवादी पार्टी ने इस घटना को गंभीर लापरवाही बताते हुए राज्य सरकार पर सवाल खड़े किए। सपा नेताओं का कहना है कि सरकारी अव्यवस्था और लापरवाह व्यवस्था के कारण बेजुबान जानवरों को अपनी जान गंवानी पड़ी। पार्टी ने मांग की कि पीड़ित पशु पालकों को जल्द से जल्द उचित मुआवजा दिया जाए और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई हो।

सपा नेताओं ने पशु पालकों को भरोसा दिलाया कि पार्टी उनके साथ हर संघर्ष में खड़ी है और उन्हें न्याय दिलाने के लिए हर संभव कदम उठाएगी। इस मौके पर लखनऊ जिला अध्यक्ष जयंत सिंह यादव, पश्चिम विधानसभा अध्यक्ष जफर इकराम, बालागंज वार्ड अध्यक्ष आशीष सिंह सहित समाजवादी पार्टी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

घटना के बाद क्षेत्र में नाराजगी का माहौल है और लोग प्रशासन से इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।

 

Related Articles

Back to top button