Uncategorized
एलडीए अपनी फ्लैटों की दामो में करेगा कटौती।

राजधानी।लखनऊ जैसे शहर में अपना मकान हो यह हर एक आम आदमी का सपना होता है ऐसे में वह कड़ी मेहनत करता जिससे कि वह लखनऊ शहर में अपना एक आशिया बना सके।प्राप्त जानकारी के अनुसार एलडीए कुछ योजनाओं के अंतर्गत फ्लैटों की कीमतों में कटौती करेगा जिससे की इसका लाभ नगरवासियों को मिलेगा।
मानसरोवर योजना और शारदा नगर योजना के अंतर्गत कीमतों को कम करने की योजना बन रही है।इसके अंतर्गत लगभग 10 लाख तक कम होंगे एलडीए के फ्लैटों के दाम।फ्लैटों के दाम कम करने के लिए एलडीए ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है।रश्मि लोक व सर्जन अपार्टमेंट में कीमतें कम करने का प्रस्ताव लाया जाना है।एलडीए जुलाई में प्रस्तावित बोर्ड बैठक में यह सभी प्रस्ताव रखेगा।ऐसे में माना जा रहा है कि आम आदमी का अपना घर खरीदने का सपना पूरा हो सकेगा।



