Uncategorized

राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय की वर्ष 2024-25 की प्रथम अर्द्धवार्षिक बैठक संपन्न हुई।

नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (कार्यालय 3), लखनऊ, राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय की वर्ष 2024-25  की प्रथम अर्द्धवार्षिक बैठक दिनांक 25/06/2024 को ‘भाकृअनुप-भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान’ में आयोजित की गई तथा उक्त बैठक में राजभाषा के प्रगामी प्रयोग से संबंधित अक्टूबर, 2023 से मार्च 2024 तक की छमाही रिपोर्ट के आधार पर 72 सदस्य कार्यालयों के राजभाषा कार्यों का मूल्यांकन करने के उपरांत क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, लखनऊ द्वारा इस दिशा में किए गये उत्कृष्ट कार्यों को रेखांकित करते हुए कार्यालय को प्रथम  पुरस्कार प्रदान किया गया। साथ ही, तिमाही कार्यशालाओं के सफल आयोजन हेतु भी कार्यालय को प्रमाणपत्र दिया गया।
 उप पासपोर्ट अधिकारी रवि पांडेय, वरिष्ठ अधीक्षक संजय वर्मा, वरिष्ठ अनुवाद अधिकारी कल्पना झा, कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी लकी सिंह एवं कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी श्वेतांक सक्सेना पुरस्कार प्राप्त किए।
T.N. MISHRA
SENIOR JOURNALIST

Related Articles

Back to top button