उत्तर रेलवे के जीएम ने की मानसून की तैयारियों की समीक्षा।

उत्तर रेलवे के जीएम ने की मानसून की तैयारियों की समीक्षा।
संरक्षा और ढांचागत कार्यों का भी लिया जाएगा।
जीएम ने क्रू मैनेजमेंट पर दिया जोर।
लखनऊ।
उत्तर रेलवे के जीएम शोभन चौधुरी ने सभी मंडलों के मंडल रेल प्रबंधकों एवं प्रमुख विभाग अध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक की । उन्होंने कार्य प्रगति समीक्षा के दौरान मानसून के मद्देनजर संरक्षा बढ़ाने, समय पालन में वृद्धि करने और परिचालन की दक्षता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। जीएम शोभन चौधुरी ने कहा कि मानसून आने वाला है इसलिए सभी अधिकारी भारी बारिश और खराब मौसम की स्थिति में उत्पन्न चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहें। उन्होंने मानसून की तैयारी पर विशेष जोर देते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में ट्रेन संचालन का व्यवधान रोकने के लिए तैयार रहना चाहिए ।
जीएम शोभन चौधरी ने सभी विभागों के अफसरों को मानसून से निपटने के लिए बुनियादी ढांचे और उपकरणों का पूरा उपयोग करने पर जोर दिया। जीएम ने कहा कि ट्रेनों के संचालन में किसी भी समय संरक्षा की अनदेखी न की जाए। उन्होंने रेल पथों पर विद्युत संरक्षण के साथ-साथ ट्रेनों के निर्वाध आवागमन के लिए रिले और पैनल रूम के नियमित रखरखाव पर जोर दिया । उन्होंने बुनियादी ढांचे का विकास कर रेलवे की क्षमता को बेहतर करने का मुद्दा भी उठाया। जीएम ने कहा कि चालू परियोजनाओं को समय में पूरा करने के साथ-साथ उत्तर रेलवे की दक्षता और क्षमता बढ़ाने के लिए नई प्रौद्योगिकी का भी कार्यान्वन किया जाना चाहिए। महाप्रबंधक ने स्क्रू चेंजिंग पॉइंट पर क्रू चेंज के कारण ट्रेनों के रुकने के मामलों की जानकारी ली। उन्होंने सभी मंडल रेल प्रबंधकों को निर्देश दिए कि वह क्रू चेंजिंग को यथासंभव कम से कम समय में पूरा करें । जिससे क्रू चेंजिंग के कारण ट्रेनें लेट न हो। वहीं उन्होंने यात्रियों को सुरक्षित और बेहतर सेवाएं देने पर भी जोर दिया।
T.N. MISHRA
SENIOR JOURNALIST



