राजभाषा कार्यान्वयन समिति ने दिए हिंदी में काम पर जोर।

राजभाषा कार्यान्वयन समिति ने दिए हिंदी में काम पर जोर।
एडीआरएम ने की प्रभावी नीतियों पर मंत्रणा
लखनऊ।
उत्तर रेलवे के एडीआरएम शिवेंद्र शुक्ला ने शिवेंद्र शुक्ला ने बुधवार को कहा कि रेलकर्मी ज्यादा से ज्यादा काम हिंदी में करने की आदत डालें । उन्होंने कहा की राजभाषा के प्रयोग में किसी तरह की लापरवाही न करें। शिवेंद्र शुक्ल राजभाषा कार्यान्वयन समिति में हिंदी में कामकाज की समीक्षा कर रहे थे।
उत्तर रेलवे की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि एडीआरएम शिवेंद्र शुक्ल ने सरकारी कामकाज और दैनिक जीवन में राजभाषा के अधिकाधिक प्रयोग पर जोर दिया है। उन्होंने बताया कि मंडलीय कार्यालय के सभागार में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक का आयोजन किया गया था | इस बैठक में राजभाषा का प्रचार-प्रसार करते हुए अधिकारियों तथा कर्मचारियों को सरकारी कामकाज में हिंदी के अधिकाधिक प्रयोग के प्रति प्रेरित किया गया I इसके साथ ही इस बैठक में हिन्दी संबंधी कार्यकलापों एवं गतिविधियों को आयोजित करने की नई नीतियों को अमल में लाने के लिए मंत्रणा एवं विचार-विमर्श किया गया I मण्डल के हिन्दी भाषी क्षेत्र में स्थित होने के कारण सरकारी कामकाज में हिन्दी के अधिकतम प्रयोग को बढ़ाना एवं हिन्दी संबंधी कलापों को सुनिश्चित करने के लिए इस बैठक का नियमित रूप से आयोजन किया जाता है I
सीनियर डीसीएम ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत राजभाषा अधिकारी/ मण्डल वित्त प्रबंधक, तरुण तोमर ने की। इसके बाद अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी/अपर मंडल रेल प्रबंधक, शिवेन्द्र शुक्ला ने सभी को राजभाषा विभाग की उपलब्धियों तथा इसके प्रचार-प्रसार की दिशा की भावी योजनाओं की जानकारी दी I बैठक में हिंदी भाषा की उपयोगिता, आवश्यकता एवं अनिवार्यता का उल्लेख करते राजभाषा के प्रसार की नई संभावनाओं एवं नीतियों पर चर्चा की गई I इस अवसर पर मण्डल की राजभाषा पत्रिका ‘सारंग’ का विमोचन भी किया गया I इस बैठक में मंडल के सभी विभागों के शाखाध्यक्ष तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
T.N. MISHRA
SENIOR JOURNALIST



