पूर्वोत्तर रेलवे ने राजभाषा में नया कीर्तिमान बनाया।

पूर्वोत्तर रेलवे ने राजभाषा में नया कीर्तिमान बनाया।
राजभाषा कार्यान्वयन समिति ने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए द्वितीय पुरस्कार दिया
लखनऊ
पूर्वोत्तर रेलवे ने एक बार फिर राजभाषा के क्षेत्र में नया मुकाम हासिल किया है। भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान में बुधवार को आयोजित नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (कार्यालय-3) लखनऊ की वर्ष 2024 की प्रथम छमाही बैठक में उसे दूसरा स्थान मिला है। यह पुरस्कार पूर्वोत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबन्धक कार्यालय कोे अक्टूबर-मार्च छमाही (2023-24) अवधि मे राजभाषा के प्रयोग-प्रसार में ’सरकारी कामकाज में उत्कृष्ट प्रदर्शन’ के लिए दिया गया है । पूर्वोत्तर रेलवे को जहां राजभाषा के लिए द्वितीय पुरस्कार मिला है वहीं मण्डल से प्रकाशित राजभाषा पत्रिका ’प्रगति’ के लिए तृतीय पुरस्कार के रूप में शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र सौंपा गया है।
पूर्वोत्तर रेलवे के पीआरओ महेश गुप्ता ने बताया कि इसके अतिरिक्त मण्डल में आयोजित हिन्दी कार्यशालों के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए प्रशस्ति पत्र भी मिला है।
इस दौरान मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार ने इस उपलब्धि को भविष्य में भी बनाए रखने के लिए सभी को बधाई दी। उन्होंने हिंदी में ज्यादा से ज्यादा काम करने के लिए कर्मचारियों का उत्साहवर्धन भी किया।
T.N. MISHRA
SENIOR JOURNALIST



