Uncategorized

परिवहन निगम के निदेशक मंडल की 248वी बैठक।

परिवहन निगम के निदेशक मंडल की 248वी बैठक।

चेयरमैन वेंकटेश्वर लू और एमडी मासूम अली सरवर ने किया एजेंडा पर किए निर्णय।

परिवहन निगम की विभिन्न परिसंपत्तियों की स्थित पर किया विचार विमर्श।

लखनऊ

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की निदेशक मंडल की बैठक में कई अहम प्रस्ताव पास कर दिए गए। सेवा निवृत उप जिलाधिकारी या अपर जिलाधिकारी को निगम में संविदा अभिलेख पर रखने के प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया गया है। बोर्ड के चेयरमैन वेंकटेश्वर लू ने जानकीपुरम में बस अड्डे की जमीन का भुगतान एवं पीपीपी मॉडल पर विकसित करने का अनुमोदन भी कर दिया है।
परिवहन निगम के जीएम अजीत सिंह ने बताया कि गुरुवार को परिवहन निगम मुख्यालय में निदेशक मंडल की 248वी बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता चेयरमैन वेंकटेश्वर लू ने की। बैठक में एमडी मासूम अली सरवर ने निदेशक मंडल के समक्ष एजेंडा रखते हुए विभिन्न प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा की। जिसमे परिवहन निगम की विभिन्न परिसंपत्तियों एवं शासन प्रशासन के माध्यम से समय-समय पर क्रियान्वयन की जा रही योजनाओं तथा राजस्व विभाग में निगम की पर संपत्तियों के अभिलेख में अंकन एवं संबंधित वादों में प्रभावी अनुसरण की आवश्यकता पर जोर दिया गया। इसके लिए सेवा निवृत उप जिलाधिकारी या अपर जिलाधिकारी को संविदा अभिलेख मानदेय के पद पर रखने पर अनुमोदन किया गया। इसके साथ ही सीतापुर रोड योजना के अंतर्गत जानकीपुरम में बस अड्डे के लिए आरक्षित भूमि का भुगतान एवं पीपीपी मॉडल पर विकसित करने का अनुमोदन भी किया गया। अजीत सिंह ने बताया कि कई अन्य महत्वपूर्ण मामलों पर निदेशक मंडल ने अनुमोदन से दिया है।

*बग़ैर बुक माल ले जाने पर दोगुना जुर्माना*

परिवहन निगम की बसों में व्यावसायिक व बिना बुक माल ले जाने की स्थिति में पकड़े जाने पर प्रसमन शुल्क वसूल किए जाने का अनुमोदन किया गया। यदि लगेज का स्वामी बस में उपस्थित होगा तो टिकट के बराबर पेनाल्टी वसूली जाएगी । यदि वह नहीं है तो चालक परिचालक से टिकट की डबल पेनाल्टी ली जाएगी ।

*तीन बार से ज्यादा बार बिना बुक माल मिला तो संविदा खत्म*

संविदा कार्मिक तीन बार से अधिक बिना बुक बाहर ले जाते पकड़े जाने पर उसकी संविदा समाप्त की जाएगी। जबकि नियमित कर्मचारियों को बिना बुक माल ले जाते हुए पकड़े जाने पर निलंबित करके अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी । बोर्ड बैठक में चेयरमैन के साथ अपर प्रबंध निदेशक प्रणता ऐश्वर्या,
विशेष सचिव परिवहन केपी सिंह , वित्त नियंत्रक दिलीप कुमार अग्रवाल , मुख्य प्रधान प्रबंधक प्रशासन राम सिंह वर्मा, मुख्य प्रधान प्रबंधक प्राविधिक, सचिव निगम एवं नियोजन तथा वित्त विभाग के प्रतिनिधि और मुख्यालय के कई वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए ।

द्वितीय चालक टेस्ट इंस्टीट्यूट आफ ड्राइविंग एंड रिसर्च दिल्ली से।

क्षेत्र में प्रथम चालक टेस्ट में उत्तीर्ण पाए जाने वाले संविदा चालक अभ्यर्थियों का द्वितीय चालक टेस्ट इंस्टीट्यूट आफ ड्राइविंग एंड रिसर्च दिल्ली से कराई जाने का अनुमोदन किया गया। निदेशक मंडल ने परिवहन निगम के प्रवर्तन दलों द्वारा किए गए प्रवर्तन कार्य पर संतोष व्यक्त किया गया। चेक की गई बसें, वसूले गए प्रशमन शुल्क तथा पकड़े गए बिना टिकट यात्रियों की संख्या में वृद्धि पर सकारात्मक रुख वयक्त किया गया । निदेशक मंडल ने दुर्घटनाओं की समीक्षा करने के भी निर्देश दिए । निदेशक मंडल ने के सामान की आरक्षित दरों का एमएसटीसी पोर्टल पर प्रदर्शित करने का अनुमोदन किया। जिससे अधिक कंडम सामग्री को नीलाम किया जा सके।

 

T.N. MISHRA

SENIOR JOURNALIST

Related Articles

Back to top button