जिओ ने महंगे किए 27 फ़ीसदी प्लान।

बीएसएनल नहीं बढ़ाएगा मोबाइल सेवाओं के रेट।
जिओ ने महंगे किए 27 फ़ीसदी प्लान।
मोबाइल ऑपरेटर्स में एक बार फिर प्राइस वार शुरू हो गया है। निजी ऑपरेटर Jio ने जहां 27 फीसदी रेट बढ़ दिए हैं। जबकि निजी ऑपरेटर एयरटेल ने भी 21 फीसदी तक रेट बढ़ाने दिए हैं। सरकारी कंपनी BSNL के सीजीएम एमसी सिंह ने टैरिफ न बढ़ाने का ऐलान किया है।
केंद्र सरकार एक तरफ जहां जनता को बेहतर सुविधाएं एवं सस्ती मोबाइल सेवाएं देने के दावे करती है वहीं दूसरी तरफ सरकार समर्थित मोबाइल ऑपरेटर जिओ ने अचानक 27 फ़ीसदी रेट बढ़ा दिए हैं । इसका असर देश के करोड़ों उपभोक्ताओं पर पड़ेगा जिन्हें अब पहले की अपेक्षा 27 फ़ीसदी महंगी सेवाएं मिलेगी रिलायंस जिओ की इस घोषणा से आम जनता की जेबें ढीली होगी। जिओ के मुताबिक पहली जुलाई से उसके सभी उपभोक्ताओं को नई दरों पर रिचार्ज करना पड़ेगा।
वहीं बीएसएनएल ने भी अपनी यथावत रखी है सीजेएम ने दावा किया है कि बीएसएनएल किसी तरह की रेट नहीं बढ़ाएगा भले ही निजी ऑपरेटर रेट बढ़ा ले।
*जियो का झटका : 2.7% तक बढ़ाई दरें, 666 का प्लान अब 799 का*
देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी जियो के मोबाइल फोन से कॉल करना और इंटरनेट इस्तेमाल करना अब महंगा हो जाएगा। जियो ने सभी प्री-पेड और पोस्ट-पेड दरों में 12 से 27 फीसदी तक वृद्धि की है । नई दरें तीन जुलाई से लागू होंगी। कंपनी ने सबसे लोकप्रिय 84 दिन . वाले प्लान 666 रुपये में 20 फीसदी की वृद्धि की है। यह अब 799 रुपये में मिलेगा | 28 दिन वाले लोकप्रिय प्लान 239 रुपये में 25 फीसदी की वृद्धि कर इसे 299 रुपये कर दिया है।
*एक जीबी का डाटा अब 19 रुपये का*
रोजाना का एक जीबी का डाटा प्लान भी 27 फीसदी महंगा होकर 19 रुपये का हो गया, जो पहले 15 रुपये था।
*सालाना प्लान 18 फीसदी महंगा*
कंपनी ने सालाना प्लान भी महंगा कर दिया। 1,559 रुपये के रिचार्ज के लिए जियो ग्राहकों को अब 1,899 रुपये देने होंगे। यह करीब 18 फीसदी ज्यादा है। ■ 2,999 रुपये का प्लान अब 3,599 रुपये हो गया है।
T.N. MISHRA
SENIOR JOURNALIST



