उदयपुर फाइल्स फिल्म के प्रोमोशन को लेकर कलाकारों ने लखनऊ में किया प्रेसवार्ता।

उदयपुर फाइल्स फिल्म के प्रोमोशन को लेकर कलाकारों ने लखनऊ में किया प्रेसवार्ता।
लखनऊ।राजधानी में फिल्म उदयपुर फाइल्स के प्रोमोशन को लेकर कलाकार राजधानी लखनऊ पहुंचे।बता दें कि 2022 में राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल की हत्या कर दी गई थी। जिसको लेकर शनिवार को लखनऊ के एक होटल में फिल्म की प्रेसवार्ता आयोजित की गई।
निर्माता-निर्देशक भारत एस. श्रिनेट ने बताया कि इस फिल्म में पीड़ित परिवार पर आधारित है। जिसमें उनकी पूरी जीवन की घटना को दर्शया गया हैं।
इस दौरान कन्हैया लाल की धर्मपत्नी जशोदा और दोनों बेटे अरूण व यश मौजूद रहें।
कलाकार आदित्या राघव ने बताया इस फिल्म की शूटिंग लखनऊ, जौनपुर, उदयपुर समेत पूरे यूपी में की गई है, जिसमें सभी स्थानों के लोकल कलाकारों को मौका दिया गया है। इस फिल्म को बनने में लगभग 15 से 20 करोड़ रुपए की लागत आई है।
जिसमें बड़े कलाकार मुस्ताक खान, एहसान, प्रीति झिंगानिया समेत दर्जनों कलाकार है।
वहीं कन्हैया लाल की पत्नी ने जनता से अपील की है कि 11 जुलाई को रिलीज होने वाली फिल्म को ज्यादा से ज्यादा लोग देखे, ताकि उनके परिवार के साथ घटित हुई सच्ची घटना लोग वाकिब हो सके।
साथ ही, पति के हत्यारों को सजा हो और 3 साल से न्याय के लिए भटक रहे पीड़ित परिवार को न्याय मिले।
UDAY RAJ
SENIOR JOURNALIST



