
लखनऊ पुलिस की बड़ी सफलता: चैन स्नेचिंग करने वाले चार शातिर लुटेरे दबोचे गए।
लखनऊ।राजधानी में महिलाओं से चैन लूटने की घटनाओं का सिलसिला रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दक्षिणी जोन की क्राइम टीम ने ऐसे चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है, जो लंबे समय से महिलाओं को निशाना बनाकर चैन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम दे रहे थे।
थाना सुशांत गोल्फ सिटी और पीजीआई क्षेत्र में करते थे वारदात।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान वसीम, सुमित, अरमान गिरी और सुधीर कुमार के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया कि ये लोग खासतौर पर दक्षिणी लखनऊ के भीड़भाड़ वाले इलाकों में महिलाओं को निशाना बनाते थे। खासकर सुशांत गोल्फ सिटी और पीजीआई थाना क्षेत्र में इन्होंने कई घटनाएं अंजाम दी थीं।
बरामदगी और सबूत भी मिले
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चार सोने की चैन, दो पीली धातु के टुकड़े और वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद की है। बरामदगी से यह स्पष्ट हो गया है कि यह गैंग सुनियोजित तरीके से चैन स्नेचिंग करता था और चोरी का माल अलग-अलग चैनलों से खपाने की कोशिश करता था।
पुलिस उपायुक्त की घोषणा
दक्षिणी जोन के पुलिस उपायुक्त निपुण अग्रवाल ने इस खुलासे की जानकारी देते हुए बताया कि यह गिरफ्तारी क्राइम टीम की मेहनत का नतीजा है। उन्होंने इस सराहनीय कार्य के लिए टीम को 10,000 रुपये का नगद इनाम देने की घोषणा भी की।
अपराध पर लगाम की कोशिश
गिरफ्तारी के बाद पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और यह भी जांच की जा रही है कि क्या इनके तार अन्य गिरोहों से जुड़े हैं। पुलिस को उम्मीद है कि इनसे पूछताछ के बाद शहर में हुई कई और घटनाओं का राज़ खुल सकता है।
लखनऊ पुलिस की इस कार्रवाई से एक ओर जहां आम जनता को राहत की सांस मिली है, वहीं महिलाओं के बीच सुरक्षा का भरोसा भी बढ़ेगा। प्रशासन का मानना है कि ऐसे अपराधियों पर लगातार कार्रवाई ही अपराध पर अंकुश लगाने का सबसे बड़ा उपाय है।



