Uncategorized

वर्ष 2025 में 10वी और 12वीं की परीक्षाएं दो बार होगी,छात्रों को होगी सुविधा।

वर्ष 2025 में 10वी और 12वीं की परीक्षाएं दो बार होगी,छात्रों को होगी सुविधा।

वर्ष 2025 से 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम का आयोजन दो बार किया जाएगा।

पहले फॉर्मूला में परीक्षा JEE परीक्षा की तरह ही होना निर्धारण किया जायेगा।

दूसरा फॉर्मूला सेमेस्टर यानी छह-छह महीने में परीक्षा कराने का है।

छात्रों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन अंतिम स्कोर माना जाएगा।फिलहाल JEE की तर्ज पर ही एग्जाम कराने को लेकर सहमति बनी है।

अब देखना यह होगा छात्र इसको किस तरह से अपनाते हैं।हालांकि देखा जाये तो छात्रों को इससे सुविधा होगी।छात्रों को आने वाले एग्जाम को तैयार करने में उचित समय मिलेगा।इससे छात्र एग्जाम को और अच्छे से तैयार कर सकते है।

Related Articles

Back to top button