लखनऊ

अन्य पिछड़ा वर्ग ओबीसी की संयुक्त बैठक संपन्न हुई।

अन्य पिछड़ा वर्ग ओबीसी की संयुक्त बैठक संपन्न हुई।

ओबीसी के अधिकारों को धरातल पर लाना है।

लखनऊ ओबीसी वर्ग की समस्याओं पर चर्चा पब्लिक स्कूल,सुगामऊ इंदिरा नगर में बैठक हुई।

बैठक की अध्यक्षता चौधरी यशपाल सिंह मलिक के द्वारा की गई बैठक में आए सभी वक्ताओं ने अपने-अपने समाज के संगठनों के बारे में बताया ।


सभी ने एक स्वर में कहा कि अब समय आ गया है कि ओबीसी समाज को एकत्रित होकर एक संगठन के नीचे कार्य करना होगा। जिससे समाज की हिस्सेदारी जनसंख्या के अनुपात में सभी ओबीसी जातियों को शिक्षा, चिकित्सा, राजनीतिक, सामाजिक स्तर पर उच्च दर्जा प्राप्त हो ।
प्रदेश भर से आए हुए सभी वरिष्ठ वक्ताओं के द्वारा अपने-अपने विचार रखे और एक साथ सभी लोग अपना एकता का परिचय दे जिससे संगठन को मजबूती मिल सके।
इसके साथ ही यह भी आश्वासन दिया गया कि हम सब दोबारा बैठक कर आगे की और सशक्त मजबूत एवं सुसंगत तरीके से विचारों को धरातल पर लाकर एक साथ एक बैनर के नीचे काम करेंगे।
जिससे ओबीसी समाज का भला हो अन्यथा हम इसी जाति वर्ग में बटे हुए चुपचाप बैठे रहेंगे।
समय की मांग है की अति शीघ्र इस पर आगे की रूपरेखा रणनीति तय करने हेतु चौधरी यशपाल सिंह मलिक द्वारा सभी से आवाहन किया गया।
आज की सभा में मुख्य वक्ताओं में श्रीकांत साहू, लोकनाथ पटेल ,कश्यप राजीव चंद्र, वजीर अंसारी संत निर्मल, जयकरण वर्मा ,अशोक धनकड, यशपाल सिंह , लोटन राम निषाद, सोनी रस्तोगी इरशाद हुसैन ,केदारनाथ सचान, हसन इलियास पसमांदा, उदय गुप्ता, आर.डी. पाल , एस. सी. मौर्य ,चौधरी धर्मेंद्र सिंह, प्रतिभा बालियान ,प्रेम शंकर चौधरी, हनुमान वर्मा, श्रीराम शर्मा, राधेश्याम कनौजिया इंद्र प्रकाश वैद एवं चौधरी मुकेश सिंह इत्यादि ने अपने वक्तव्य से उक्त कार्यक्रम को सुशोभित किया।
कार्यक्रम के समापन में चौधरी यशपाल सिंह मलिक द्वारा आज की उक्त बैठक में आए हुए अपने-अपने समाज के वरिष्ठ एवं साथी गणों का का हृदय से आभार व्यक्त किया।

 

UDAY RAJ

SENIOR JOURNALIST

Related Articles

Back to top button