कुलियों ने सांसद संजय सिंह से लगाई बच्चों को नौकरी दिलाने की गुहार।

कुलियों ने सांसद संजय सिंह से लगाई बच्चों को नौकरी दिलाने की गुहार।
लखनऊ।आप पार्टी के सांसद संजय सिंह गुरुवार को एसी एक्सप्रेस से चारबाग स्टेशन पहुंचे। इस दौरान
नेशनल फेडरेशन आफ लाइसेंस पोर्टर के पदाधिकारियों ने उनसे मुलाकात की । फेडरेशन के अध्यक्ष राम सुरेश एवम पूर्व अध्यक्ष फत्ते मोहम्मद सहित कई कुलीगणो ने चारबाग रेलवे स्टेशन संजय सिंह का माला पहना कर स्वागत किया। मालूम हो कि सांसद संजय सिंह ने पहली जूलाई को राज्यसभा में देश के कुलियों की आवाज बुलंद की थी। उन्होंने कुलियों के मुद्दे को उठाते हुए सरकार को याद दिलाया कि देश की सरकार ने वादा किया था कि कुलियों के बच्चो को रेलवे में नौकरी दी जाएगी। सरकार का वह वादा अभी तक नही पूरा किया गया है। राम सुरेश ने संजय सिंह से कहा कि मान्यवर मैं आपके माध्यम से कुलियों की बात को सरकार तक पहुंचाना चाहता हूं कि सरकार इस पर पुनः विचार करे। इसके अलावा स्टेशनों पर कुलियों के लिए बेहतर सुविधाएं देने की भी मांग की।
T.N. MISHRA
SENIOR JOURNALIST



