उत्तर रेलवे के जीएम शोभन चौधुरी पहुंचे आरडीएसओ।

उत्तर रेलवे के जीएम शोभन चौधुरी पहुंचे आरडीएसओ।
लखनऊ।उत्तर रेलवे के जीएम शोभन चौधुरी अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत लखनऊ पहुंचे। अपने इस कार्यक्रम के पहले दिन वह अनुसंधान, अभिकल्प एवं मानक संगठन में पहुंचकर एवं वहाँ पर सिग्नलिंग उपकरणों तथा संसाधनों की उपलब्धता, इनकी दक्षता, कार्यक्षमता एवं विश्वसनीयता पर आयोजित होने वाली कार्यशाला में शामिल हुए। इस कार्यशाला में रेलवे बोर्ड के अधिकारियों, क्षेत्रीय रेलवे के महाप्रबंधकों, महानिदेशक, आर.डी.एस.ओ. सहित विभिन्न कार्यशालाओं एवं ईकाइयों के प्रमुख अधिकारियों ने संयुक्त रूप से भाग लेकर उक्त विषय पर आधारित अनेक बिंदुओं एवं महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की I
इस बैठक से पूर्व चारबाग़ रेलवे स्टेशन पर मण्डल रेल प्रबंधक, एस. एम. शर्मा ने मण्डल के अन्य अधिकारियों के साथ महाप्रबंधक का स्वागत किया। इसके साथ ही उन्होंने उनको मण्डल की विभिन्न गतिविधियों, रेल कार्यों की प्रगति और परियोजनाओं की जानकारी से अवगत कराया I जीएम ने चारबाग स्टेशन के निरीक्षण के दौरान स्टेशन की व्यवस्थाओ पर संतोष व्यक्त किया।
T.N. MISHRA
SENIOR JOURNALIST



