क्राइम

लखनऊ: नाबालिग को भगा ले जाने वाला आरोपी 8 घंटे में गिरफ्तार, युवती सकुशल बरामद।

लखनऊ: नाबालिग को भगा ले जाने वाला आरोपी 8 घंटे में गिरफ्तार, युवती सकुशल बरामद।

लखनऊ के नाका थाना क्षेत्र से नाबालिग युवती को भगा ले जाने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 8 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने नाबालिग को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, नाका क्षेत्र निवासी एक नाबालिग युवती के अचानक लापता होने पर परिजनों ने थाना नाका में शिकायत दर्ज कराई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल टीम गठित कर युवती की तलाश शुरू की।

इस कार्रवाई में बशीरतगंज बीट इंचार्ज अजीत राय, सब-इंस्पेक्टर अमजद अली एवं आरक्षी संगम निषाद की अहम भूमिका रही। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर पुराना गणेशगंज निवासी अभियुक्त कृष्णा सिंह को बांसमंडी चौराहे से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार आरोपी युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। गिरफ्तारी के दौरान नाबालिग युवती को सकुशल बरामद कर लिया गया, जिसके बाद आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए उसे परिजनों को सौंप दिया गया।

थाना नाका पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर लोगों में विश्वास बढ़ा है।

 

Related Articles

Back to top button