राजनीति

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के मानसून ऑफर वाली टिप्पणी पर उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक का जवाब।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के मानसून ऑफर वाली टिप्पणी पर उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक का जवाब।

इन दिनों यूपी सरकार में सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बीच माहौल कुछ उचित नही लग रहा है जिसके चलते विपक्षी सरकार पर हावी होने का प्रयास कर रही है।सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने X पर ट्वीट किया था कि मानसून ऑफर सौ लाओ सरकार बनाओ।अखिलेश यादव के इस बयान से यूपी की राजनीति गरमा गई थी।अखिलेश यादव के इस बयान को सीधा- सीधा केशव प्रसाद मौर्य से जोड़कर देखा जा रहा था।यूपी सरकार की आपस की तनातनी को सभी नेता अलग अलग तरह बता रहे हैं।
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने अखिलेश यादव की टिप्पणी को बताया अनर्गल।
यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक महोबा एक कार्यक्रम में गए थे वहां पत्रकारों से रूबरू हुए।पत्रकारों ने जब पूछा की क्या यूपी सरकार में कुछ ठीक नही चल रहा है,तो डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि नही ऐसा कुछ भी नही है हमारी सरकार सुचारू रूप से कार्य कर रही हैं और जनता के हित के कार्यो को करने में व्यस्त है।हमारी सरकार एक परिवार की तरह हैं। फिर उसके बाद उनसे अखिलेश यादव के मानसून ऑफर वाले बयान को लेकर पूछा गया तो उन्होंने उत्तर में कहा अखिलेश यादव की यह टिप्पणी एक बकवास है।वो इस प्रकार की अनर्गल बात करने में माहिर हैं।बाकी उन्होंने कहा की हमारी सरकार आपस मे कुछ भी मदभेद नही हैं।हम सब एक साथ रहकर कार्य करना जानते हैं।हमारी राजनीति विवाद रहित राजनीति होती है,जनता के हित के लिए होती हैं।

Related Articles

Back to top button