बिहार एनडीए में सीट बंटवारे पर घमासान, जेडीयू ने दिखाया बड़ा भाई वाला रुख।

बिहार एनडीए में सीट बंटवारे पर घमासान, जेडीयू ने दिखाया बड़ा भाई वाला रुख।
पटना।बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए गठबंधन के अंदर सीट बंटवारे को लेकर सियासी खींचतान तेज हो गई है। इस बार जेडीयू (जनता दल यूनाइटेड) बड़ी भूमिका निभाने के मूड में है और भाजपा की तुलना में अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने की इच्छा जता चुका है।
सूत्रों के मुताबिक, हाल ही में गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुलाकात में सीट शेयरिंग का मुद्दा प्रमुखता से उठा। इस मुलाकात के दौरान जेडीयू ने साफ संकेत दिए कि गठबंधन में वह “बड़े भाई” की भूमिका निभाना चाहता है। नीतीश कुमार का मानना है कि राज्य की राजनीति और जनता के बीच उनकी पकड़ भाजपा से कहीं मजबूत है, इसलिए पार्टी को अधिक सीटें मिलनी चाहिए।
चिराग पासवान पर सख्त रुख
गठबंधन के भीतर चिराग पासवान की भूमिका भी विवाद का कारण बनी हुई है। जेडीयू का रुख है कि एलजेपी (रामविलास) को भाजपा ही अपने हिस्से से समायोजित करे। जेडीयू साफ कर चुका है कि वह अपने कोटे से चिराग पासवान को सीटें देने के पक्ष में नहीं है। यही वजह है कि इस मुद्दे को लेकर दोनों दलों के बीच लगातार बातचीत चल रही है।
सहयोगियों को मिल सकती हैं सीटें
हालांकि जेडीयू यह भी संकेत दे रहा है कि वह अपने कोटे से छोटे सहयोगी दलों को सीटें देने पर विचार कर सकता है। लेकिन पार्टी इस बात पर अड़ी है कि कुल सीटों का बड़ा हिस्सा उसी के पास रहे। वहीं भाजपा फिलहाल गठबंधन को बनाए रखने के लिए संतुलन साधने की कोशिश कर रही है।
चुनावी समीकरण पर असर
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि अगर सीट बंटवारे पर समय रहते सहमति नहीं बनी तो इसका असर सीधे-सीधे एनडीए के चुनावी प्रदर्शन पर पड़ सकता है। जेडीयू के आक्रामक रुख और भाजपा की रणनीतिक चुप्पी से साफ है कि आने वाले दिनों में बिहार की राजनीति और गरमाने वाली है।



