पीएम मोदी के जन्मदिन पर सपा छात्रसभा और एनएसयूआई ने निकाली बेरोजगार यात्रा।

पीएम मोदी के जन्मदिन पर सपा छात्रसभा और एनएसयूआई ने निकाली बेरोजगार यात्रा।
आईटी चौराहे से उठी छात्रों की आवाज, रोजगार व पेपर लीक के मुद्दे पर सरकार को घेरा
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर जहां एक तरफ भाजपा कार्यकर्ता उत्सव मना रहे थे, वहीं दूसरी ओर विपक्षी छात्र संगठनों ने इसे विरोध का दिन बना दिया। सोमवार को राजधानी लखनऊ के आईटी चौराहे से समाजवादी छात्रसभा और एनएसयूआई (NSUI) ने संयुक्त रूप से “बेरोजगार यात्रा” निकालकर केंद्र सरकार को घेरा।
छात्रों का आरोप था कि प्रधानमंत्री मोदी के 10 साल से अधिक कार्यकाल में रोजगार के बड़े-बड़े वादे तो किए गए, लेकिन धरातल पर युवा बेरोजगारी से जूझ रहे हैं। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे एनएसयूआई प्रदेश महासचिव शुभम खरवार ने कहा,”मोदी सरकार ने हर साल करोड़ों रोजगार देने का वादा किया था। अब तक 22 करोड़ नौकरियां कहाँ हैं? इसके उलट लगातार परीक्षाओं में पेपर लीक हो रहे हैं, जिससे युवाओं का भविष्य खतरे में पड़ रहा है।”
प्रदर्शन के दौरान छात्र नेताओं ने सरकार को चेतावनी दी कि यदि रोजगार और शिक्षा से जुड़े मुद्दों को गंभीरता से नहीं लिया गया तो आने वाले समय में आंदोलन को और बड़ा रूप दिया जाएगा।
इस विरोध यात्रा में एनएसयूआई से अहमद राजा खान, शुभम खरवार, सुंधाशु क्रितेंद्र, विशाल अनादि और समाजवादी छात्रसभा से जीतू कश्यप, कांची यादव, तौकील गाजी, नवनीत यादव समेत दर्जनों छात्र शामिल हुए।
पूरे कार्यक्रम के दौरान पुलिस बल तैनात रहा और यात्रा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। हालांकि प्रदर्शनकारियों ने साफ कहा कि यह केवल शुरुआती चेतावनी है, बेरोजगारी और पेपर लीक का मुद्दा अब और जोर-शोर से उठाया जाएगा।



