राजनीति

आयुष्मान कार्ड गरीबों के साथ छलावा : सुनील सिंह

आयुष्मान कार्ड गरीबों के साथ छलावा : सुनील सिंह।

लखनऊ। लोकदल अध्यक्ष सुनील सिंह ने केंद्र की मोदी सरकार पर आयुष्मान भारत योजना को लेकर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सरकार ने गरीबों के स्वास्थ्य के नाम पर अब तक का सबसे बड़ा धोखा किया है।

सुनील सिंह ने आरोप लगाया कि आयुष्मान कार्ड योजना को गरीबों तक पहुँचाने का दावा करने वाली सरकार ने ऐसी शर्तें थोप दी हैं, जिनसे वास्तविक गरीब परिवार योजना से वंचित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि कार्ड बनवाने के लिए राशन कार्ड में छह सदस्य होना अनिवार्य कर दिया गया है। ऐसे में जिन परिवारों में छह सदस्य नहीं हैं, वे इसका लाभ नहीं ले पा रहे हैं।

उन्होंने सवाल उठाया कि क्या छोटे परिवारों का इलाज अब सरकार की जिम्मेदारी नहीं है? गरीबों को राहत देने के बजाय सरकार उनकी पीड़ा बढ़ा रही है। यह योजना नहीं, बल्कि गरीबों को मृत्यु की ओर धकेलने वाली साज़िश है।

लोकदल अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार गरीबों की नहीं, बल्कि अपने पूंजीपति मित्रों की हितैषी है। स्वास्थ्य जैसी संवेदनशील आवश्यकता को भी जुमला और प्रपंच बना दिया गया है।

 

Related Articles

Back to top button