भारत

बॉर्डर खोल दो, हमें बचा लो…’ बांग्लादेश में हिंसा से डरे हिंदुओं की भारत से मार्मिक अपील।

बॉर्डर खोल दो, हमें बचा लो…’ बांग्लादेश में हिंसा से डरे हिंदुओं की भारत से मार्मिक अपील।

बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के खिलाफ बढ़ती हिंसा ने एक बार फिर मानवाधिकारों को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। हाल के दिनों में हुई घटनाओं के बाद वहां रहने वाले हिंदू नागरिकों में भय और असुरक्षा का माहौल गहराता जा रहा है। खासतौर पर दीपू चंद्र दास और अमृत मंडल की निर्मम हत्याओं ने समुदाय को झकझोर कर रख दिया है।

स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार, इन हत्याओं के बाद कई इलाकों में हिंदू परिवारों को खुलेआम धमकियां दी जा रही हैं। घरों, दुकानों और धार्मिक स्थलों पर हमलों की आशंका के चलते लोग रातों की नींद खो चुके हैं। हालात ऐसे बन गए हैं कि कई परिवार अपने घर छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं।

डरे-सहमे हिंदू नागरिक अब भारत की ओर उम्मीद भरी नजरों से देख रहे हैं। उनका कहना है कि अगर हालात नहीं सुधरे तो उनका वहां रहना मुश्किल हो जाएगा। इसी पीड़ा के बीच सीमा से सटे इलाकों में रहने वाले कई लोगों ने भारत सरकार से मानवीय आधार पर मदद की गुहार लगाई है।
हिंदू समुदाय के लोगों का कहना है, “बॉर्डर खोल दो, हमें बचा लो… हम सिर्फ सुरक्षित जीवन चाहते हैं।”

मानवाधिकार संगठनों का भी कहना है कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाए जाने चाहिए। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इस मुद्दे को उठाने की मांग तेज हो रही है।

फिलहाल, बांग्लादेश में फंसे हिंदू परिवार डर और अनिश्चितता के साये में जीने को मजबूर हैं, जबकि भारत से उन्हें सुरक्षा और सहारे की आस बनी हुई है।

 

Related Articles

Back to top button