प्रादेशिक

गोरखपुर में रैन बसेरों का निरीक्षण, जरूरतमंदों को भोजन व कंबल वितरित

गोरखपुर में रैन बसेरों का निरीक्षण, जरूरतमंदों को भोजन व कंबल वितरित

प्रदेश के 25 करोड़ नागरिकों की सेवा और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए उत्तर प्रदेश सरकार शीतलहर से बचाव के लिए व्यापक राहत कार्य चला रही है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के सभी जनपदों में रैन बसेरों की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और जरूरतमंदों को कंबल वितरण एवं अन्य आवश्यक मदद में किसी प्रकार की कमी न रहे।

इन निर्देशों के अनुपालन में आज गोरखपुर महानगर के ट्रांसपोर्ट नगर और धर्मशाला बाजार क्षेत्र में स्थित रैन बसेरों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान रैन बसेरों में ठहरे जरूरतमंद लोगों को भोजन एवं कंबल वितरित किए गए और वहां उपलब्ध सुविधाओं की बारीकी से समीक्षा की गई ताकि भीषण ठंड के बीच किसी भी व्यक्ति को खुले में रात बिताने के लिए मजबूर न होना पड़े।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट किया है कि हर व्यक्ति का जीवन अमूल्य है और सरकार की जिम्मेदारी है कि शीतलहर के दौरान कोई भी व्यक्ति खुले आसमान के नीचे न सोए। उन्होंने प्रशासन को निर्देशित किया है कि रैन बसेरों, अलाव और आवश्यक राहत सामग्री की व्यवस्था पर लगातार निगरानी रखी जाए तथा जरूरत पड़ने पर तुरंत अतिरिक्त संसाधन उपलब्ध कराए जाएं।

राज्य सरकार ने दोहराया है कि वह हर परिस्थिति में प्रदेश की जनता के साथ पूरी **प्रतिबद्धता** के साथ खड़ी है। शीतलहर से प्रभावित लोगों को मदद पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन, नगर निकाय और स्थानीय संस्थाओं के साथ समन्वित रूप से कार्य किए जा रहे हैं, ताकि राहत कार्य अधिक प्रभावी ढंग से आम जनता तक पहुंच सकें।

 

Related Articles

Back to top button