क्राइमप्रादेशिक

हाथरस घटना:बाबा नारायण फरार,पुलिस बाबा की तलाश में उनके ठिकानों पर दे रही दबिश।

हाथरस घटना:बाबा नारायण फरार,पुलिस बाबा की तलाश में उनके ठिकानों पर दे रही दबिश।

यूपी के हाथरस में हुए हादसे तमाम लोगो की जान चली है।कई लोग अस्पताल मर भर्ती जिनका इलाज हो रहा है।

इस के तुरंत बाद ही यूपी सीएम योगी ने जांच के आदेश दे दिए थे।शुरुआती जांच में पता चला है कि बाबा नारायण जब जा रहे थे तब उनके चरणों की धूल लेने के प्रयास में भगदड़ मच गई और 121 लोगो की जान चली गयी।यह भी बात सामने आई है कि इस भगदड़ को कंट्रोल करने के लिए बाबा के सेवादारों ने भीड़ पर लाठियां चलाई जिससे कि लोग भागने लगे और इतनी बड़ी घटना हो गयी।घटना के बाद बाबा के सेवादारों में सबूतों को मिटाने का कार्य भी किया।इस घटना के बाद से बाबा फरार है।एक बहुत ही महत्वपूर्ण बात सामने आई है ,जहां सतसंग हो रहा था वहाँ पर 80 हजार लोगों की अनुमति थी जबकि वहां करीब 2.5 लाख पहुँच गये थे।
घटना स्थल पर जांच एजेंसियां पहुँचकर सबूत जुटा रही है।बाबा के सेवादारों ने लोगो के कपडे ,जूते, टिफिन आदि सबूतों को खेतों तालाबो में फेंक दिया जिसको फोरेंसिक टीम खोजकर जमा कर रही है।
फिलहाल पुलिस बाबा के मुख्य सेवादार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार जल्द एफआईआर में बाबा का भी नाम शामिल कर लिया जायेगा।
सीएम योगी ने साफ कर दिया है कि किसी भी हाल में दोषियों को बक्शा जायेगा और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जायेगी।पुलिस बाबा की तलाश में उनके ठिकानों पर दबिश दे रही है।पुलिस के आलाधिकारियों ने कहा है हम जल्द ही बाबा नारायण को हिरासत में ले लेंगे।

Related Articles

Back to top button