उत्तर प्रदेश

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का आज़म खान पर बड़ा हमला, बोले– 2027 में सपा-बसपा दोनों की हार तय।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का आज़म खान पर बड़ा हमला, बोले– 2027 में सपा-बसपा दोनों की हार तय।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की सियासत में एक बार फिर से सपा नेता आज़म खान को लेकर हलचल बढ़ गई है। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक तीखा बयान जारी किया है। उन्होंने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी दोनों पर निशाना साधते हुए कहा कि आने वाले विधानसभा चुनावों में इनकी हार निश्चित है।

मौर्य ने अपने पोस्ट में लिखा कि “आज़म चाहे सपा में बने रहें या बसपा का दामन थाम लें, दोनों ही हालात में 2027 में सपा-बसपा की करारी हार होना तय है।”

केशव मौर्य का विपक्ष पर सियासी वार

मौर्य का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब प्रदेश की राजनीति में आज़म खान की भूमिका को लेकर कई तरह की चर्चाएँ तेज हैं। लंबे समय से यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि आज़म खान समाजवादी पार्टी से नाराज़ चल रहे हैं और उनका रुख बदल सकता है। इन्हीं कयासों के बीच डिप्टी सीएम मौर्य का यह बयान विपक्षी खेमे पर सीधा हमला माना जा रहा है।

भाजपा का आत्मविश्वास

2027 के विधानसभा चुनावों को देखते हुए भाजपा लगातार विपक्ष की कमजोरियों को उजागर कर रही है। मौर्य का कहना है कि जनता समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की राजनीति को भली-भांति समझ चुकी है और इन दोनों दलों का जनाधार लगातार कमजोर हो रहा है। ऐसे में चाहे आज़म खान किसी भी खेमे में रहें, भाजपा को इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

सियासी हलचल तेज

मौर्य की यह टिप्पणी प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में नई बहस का कारण बन गई है। एक तरफ भाजपा इसे विपक्ष की अंदरूनी कमजोरी बता रही है, वहीं दूसरी ओर सपा-बसपा खेमे में इस बयान को लेकर प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा है। अब देखना यह होगा कि आज़म खान खुद इस पर क्या रुख अपनाते हैं।

Related Articles

Back to top button