प्रादेशिक

आई०एम०ए० भवन, रिवर बैंक कालोनी, लखनऊ में मनाया गया डॉक्टर्स डे,100 से ज्यादा डॉक्टरों को किया गया सम्मानित।

आई०एम०ए० भवन, रिवर बैंक कालोनी, लखनऊ में मनाया गया डॉक्टर्स डे,100 से ज्यादा डॉक्टरों को किया गया सम्मानित।

आज दिनांक 1 जुलाई को इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन, लखनऊ द्वारा “चिकित्सक दिवस” के रूप में आई०एम०ए० भवन, रिवर बैंक कालोनी, लखनऊ में मनाया गया जिसमें बड़ी संख्या में डाक्टरों ने अपने परिवार तथा बच्चों के साथ भाग लिया। महान चिकित्सक, शिक्षाविद एवं भारत रत्न डा० बी०सी० राय की स्मृति में डाक्टर्स डे मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा० रूखसाना खांन पूर्व उपाध्यक्ष आईएमए यू.पी. एवं पूर्व अध्यक्ष आईएमए लखनऊ द्वारा डा० वी०सी० राय के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।

डा० रूखसाना खांन ने अपने सम्बोधन में डाक्टर्स पेशे को मानव सेवा के क्षेत्र में काम करने वाला बहुत ही सम्मानित पेशा कहा तथा चिकित्सकों द्वारा मानव संसाधन के सेहत बहुत को ठीक कर देश की तरक्की में योगदान की सराहना की।

अध्यक्ष डा० विनीता मित्तल ने अपने भाषण में आये हुए अतिथियों का स्वागत किया तथा डाक्टर्स की समस्याओं एवं डा० वी०सी० राय के व्यक्तित्व एवं कृतित्व के बारे में युवा चिकित्सकों को बताया।
डा० जे० डी० रावत पूर्व अध्यक्ष ने कहा की चिकित्सक समुदाय के सम्मान हेतु 1 जुलाई महत्वपूर्ण दिवस है, इसी दिन डॉ बीसी राय का जन्म दिवस और परिनिर्वाण दिवस दोनों होता है।
डॉ सरिता सिंह अध्यक्ष निर्वाचित ने कहा की प्रत्येक वर्ष डॉक्टर्स डे पर IMA में सभी चिकित्सक जिन्होंने अपने क्षेत्र में योगदान किया है को सम्मानित करने की परंपरा है। उन्होंने कहा की अब सामान्य पब्लिक भी अपने परिचित चिकित्सकों को डॉक्टर्स डे की बधाई, उनके प्रोत्साहन हेतु देने लगी है।

कार्यक्रम की शुरुआत IMA के पूर्व अध्यक्षों को सम्मानित करते हुए की गयी जिसके बाद लखनऊ शहर के लगभग १०० से अधिक चिकित्सकों को चिकित्सा क्षेत्र में उनके योगदान हेतु सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर शहर के विशिष्ट चिकित्सकों को उनके योगदान के लिए मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।
अन्त में सयुक्त सचिव डा० प्रार्जल अग्रवाल ने आये हुए अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापन दिया। मंच का संचालन और डॉ गुरमीत सिंह ने किया।

Related Articles

Back to top button