प्रादेशिक

मानसून आया झूम के।मानसून की दस्तक।

 

इस बार पूरे भारत मे गर्मी ने पूरे भारतवासियो को अपनी चपेट में लिया। गर्मी इस कदर पड़ी की लोगो की हालत खराब हो गयी है।इस साल पड़ी गर्मी की वजह से कई लोगो ने अपनी जान भी गवां दी।इस बार की गर्मी ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। सरकारों ने लोगो कोमानसून आया झूम के। राहत देने के लिए तरह तरह से सुविधाएं चलाई जिससे लोगो इस गर्मी से राहत मिल सके।

23 जून से मानसून मध्यप्रदेश,छत्तीसगढ़,उड़ीसा गुजरात बिहार,और झारखंड,के कुछ हिस्सों में निकल चला है।यूपी को आज यानी 24 जून को मानसून की दस्तक देखने को मिली और प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हुई है।
25 जून से होगा मानसून का आगमन।
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार मानसून पूर्णतयः उत्तरप्रदेश में पहुँचने में 2-3 दिन लगेंगे।इसी क्रम में आज 24 जून को हल्की फुल्की बारिश और हवा देखने को मिली।मौसम विभाग ने पूरे सप्ताह बारिश होने की संभावना व्यक्त की है साथ ही साथ ताप में भी गिरावट आने की बात कही है।

Related Articles

Back to top button