प्रादेशिक

बेटी पर गिरा हाईटेंशन लाइन का तार,बच्चे को बचाने के चक्कर मे माँ की भी हुई मृत्यु।

बेटी पर गिरा हाईटेंशन लाइन का तार,बच्चे को बचाने के चक्कर मे माँ की भी हुई मृत्यु।

बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दर्दनाक घटना हुई। सकरस गांव में एक किसान के मकान की छत पर 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिर गया। जिसकी चपेट में आने से महिला और उसकी बेटी की मौत हो गई। दोनों नामकरण संस्कार में शामिल होने रिश्तेदारी में आई थीं। मां-बेटी की मौत से खुशियां मातम में बदल गईं। घटना के बाद ग्रामीणों ने विद्युत निगम के खिलाफ रोष जाहिर किया। मौके पर पहुंची पुलिस को भी विरोध का सामना करना पड़ा। परिजनों और ग्रामीणों को शांत कराने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
देवरनियां थाने के गांव चुबकिया की आरती कश्यप (31 वर्ष) अपनी 12 वर्ष की पुत्री तनु के साथ अपनी ननद के घर गांव सकरस शुक्रवार को सुबह ही आई थी। यहां आकाश के पुत्र का नामकरण संस्कार था। दोपहर करीब एक बजकर 10 मिनट पर वह अपनी बेटी को लेकर छत पर किसी काम से गई थी। छत के ऊपर काफी नीचे हाईटेंशन लाइन के तार गुजर रहे थे। अचानक हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर छत पर गिर गया। जिसकी चपेट में तनु आ गई। करंट लगते ही बच्ची पहले छटपटाई फिर झुलसने लगी।
बेटी को बचाने दौड़ी मां आरती को भी तेज करंट लग गया, जिससे उसका सिर फट गया। दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही एसडीएम रत्निका श्रीवास्तव व सीओ अरुण कुमार सिंह पहुंचे। ग्रामीणों ने विद्युत निगम के लाइनमैन ,अधिकारियों सहित डीएम को बुलाए जाने की मांग रख दी। हंगामा बढ़ते देख फोर्स बुला ली गई। पुलिस पांच बार शवों को सील करने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों के विरोध के चलते पीछे हटना पड़ा।

Related Articles

Back to top button