प्रादेशिक
मुम्बई-हावड़ा मेल पटरी से उतरी ,तीन यात्रियों की हुई मौत,20 घायल।

मुम्बई-हावड़ा मेल पटरी से उतरी ,तीन यात्रियों की हुई मौत,20 घायल।
इन दिनों रेल हादसे रुकने का नाम नही ले रहे है।अभी कुछ दिन पहले गोंडा में रेल हादसा हुआ था जिसमे लोगो की जान – माल का काफी नुकसान हुआ था।ऐसे में क्या ये माना जाये की रेल यात्रा भी सुरक्षित नही रह गयी है।
आज सुबह यानी मंगलवार को सुबह 3:44 पर मुंबई-हावड़ा मेल (12810) की 18 बोगियां अपनी पटरी से उतर गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार पहले से ही एक मालगाड़ी ट्रैक के पास डिरेल हुई थी।मुम्बई-हावड़ा मेल पटरी पर गिरे मालगाड़ी के कोच से टकराई और पटरी से उतर गई।रेल हादसे में 3 तीन लोगों की मौत हो गयी है।और 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए है।
मौके पर स्थानीय पुलिस और बचाव कर्मी पहुँचे।उन्होंने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया है जहां उनका इलाज चल रहा है।



