क्राइम

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के नामी वकील कनिष्क मेहरोत्रा की शूटरों ने घर मे घुसकर हत्या की।

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के नामी वकील कनिष्क मेहरोत्रा की शूटरों ने घर मे घुसकर हत्या की।
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के होने से वारदातों पर काफी हद तक लगाम लगी है।परंतु कल मंगलवार यूपी के हरदोई जिले से दिल दहला देने वाली ख़बर सामने आई है जहां पर हरदोई शहर के एक नामी वकील की घर मे घुस कर हत्यारो ने हत्या कर दी।
किस प्रकार दिया गया घटना को अंजाम।
बात मंगलवार यानी 30 जुलाई की शाम करीब 7:30 दो शूटर हरदोई के रहने वाले नामी वकील कनिष्क मेहरोत्रा के घर पहुँचे।उसके बाद उन्होंने वकील के मुंशी से कहा एक केस के सिलसिले में वकील साहब से बात करनी है उन्हें बुला दीजिये।थोड़ी देर बाद वकील साहब यानी कनिष्क मेहरोत्रा आते है,शूटर उन्हें एक फाइल पकड़ा देते हैं वकील साहब केस की फाइल पढ़ने में व्यस्त हो जाते है इसी दौरान शूटर अपनी गन निकालकर उनको शूट कर देते हैं।गोली सीधा कनिष्क मेहरोत्रा के गले मे जाकर फंस जाती हैं। मुंशी जैसे ही गोली चलने की आवाज सुनता है वो चिल्लता है।शूटर शातिर तरीके वहां से भाग जाते हैं।घटना के तुरंत बाद वकील साहब को लखनऊ के अस्पताल लाया जा रहा था परंतु रास्ते में कनिष्क मेहरोत्रा की मृत्यु हो जाती हैं।
इस मामले में 4 लोगो की हुई है गिरफ्तारी।
इस घटना का पता जैसे ही कनिष्क मेहरोत्रा के वकील साथियों को चलता है वह आक्रोशित हो जाते हैं।पुलिस इस घटना के अंतर्गत 4 लोगो हिरासत में लिया हैं।जिसमे से एक सपा का प्रदेश महासचिव भी शामिल हैं।पुलिस को इस घटना से सम्बंधित सीसीटीवी फोटेज भी मिल गए है पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही हैं।पुलिस ने कनिष्क मेहरोत्रा के परिजनों को आश्वाशन दिया है कि अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जायेगी।

Related Articles

Back to top button