प्रादेशिक

आरडीएसओ में होटल लोड कन्वर्टर के रिलाइबिलिटी पर हुई वर्कशॉप।

आरडीएसओ में होटल लोड कन्वर्टर के रिलाइबिलिटी पर हुई वर्कशॉप।

लखनऊ।

अनुसंधान अभिकल्प और मानक संगठन (आर.डी.एस.ओ) में बुधवार को भारतीय रेलवे के होटल लोड कन्वर्टर के रिलाइबिलिटी (विश्वसनीयता) से सम्बन्धित वर्कशॉप का आयोजन किया गया। यात्री गाड़ियों में रनिंग के दौरान पॉवर फेलियर की समस्याओं/शिकायतों के निस्तारण के लिए होटल लोड की रिलाइबिलिटी व सक्षमता बढ़ाने के विभिन्न उपायों व अनुरक्षण की प्रक्रिया के सम्बन्ध में चर्चा की गयी।

वर्कशॉप में विभिन्न रेलवे से आए वरिष्ठ अधिकारियो , विभिन्न उत्पादन यूनिट के अफसरों एवं आर.डी.एस.ओ. के अधिकारियों सहित विभिन्न कम्पनियों के प्रतिनिधि शामिल हुए। जिसमें सम्बन्धित फेलियर को कम किये जाने के लिए एक्शन प्लान बनाकर उपाय किये जाने के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की गई। बैठक में रेलवे बोर्ड के वरिष्ठतम अधिकारी भी शामिल हुए। वेब मीटिंग के माध्यम से भी विभिन्न जोनल रेलवे के अधिकारियों व इंजीनियरों ने भी हिस्सा लिया।

वेब मीटिंग में रेलवे बोर्ड के महानिदेशक (संरक्षा) बृजमोहन अग्रवाल, रेलवे बोर्ड के एडिशनल मेम्बर/ट्रैक्शन विजय प्रताप सिंह ,उत्तर पश्चिम रेलवे के जीएम अमिताभ चितरंजन लोको मोटिव वर्कशॉप के जीएम हितेन्द्र मल्होत्रा, आरडीएसओ के महानिदेशक अजय कुमार राणा सहित कई सीनियर रेल अधिकारी मौजूद रहे। इनके अलावा एम. के. गुप्ता/प्रधान मुख्य विद्युत अभियंता, उत्तर पश्चिम रेलवे, राजीव कुमार गुप्ता/प्रधान कार्यकारी निदेशक/विद्युत आपूर्ति एवं इ.एम.यू., आर.डी.एस.ओ., अशोक कुमार कार्यकारी निदेशक, संरक्षा रेलवे बोर्ड आदि के नेतृत्व मे हुआ। कार्यक्रम का आयोजन विद्युत ट्रैक्शन व पी.एस. एवं ई. एम.यू. निदेशालय द्वारा किया गया।

 

T.N. MISHRA

SENIOR JOURNALIST

Related Articles

Back to top button